दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों के पास वैक्सीन प्रमाण पत्र या कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट नहीं होने पर संबंधित व्यक्ति को स्वयं 24 घंटे में कोरोना का टेस्ट करवाना होगा:राजेश जोगपाल

चरखी दादरी, 8 मई,2021 जिला के लोगों को कोरोना के संक्रमण से बचाने और कोरोना की रोकथाम के लिए दादरी जिला प्रशासन लगातार कदम उठा रहा है। हर मामले में प्रशासन की सक्रियता बढ़ रही है। ऐसे में उपायुक्त ने दूसरे जिलों से दादरी में आने वाले लोगों का तुरंत टेस्ट करवाने का निर्णय लिया है। दूसरे राज्यों विशेषकर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र आदि से आने वाले लोगों को तुरंत टेस्ट करवाना होगा या फिर उन्हें वैक्सीन प्रमाण पत्र या कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी।
दादरी में राज्य के बाहर से आने वाले व्यक्तियों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने का प्रमाण पत्र या आरटी-पीसीआर परीक्षण की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी होगी। यदि ऐसा नहीं है तो उन्हें स्वयं स्वयं को तुरंत क्वारंटीन करना होगा और 24 घंटे के भीतर स्वयं कोरोना का टेस्ट करवाना होगा। उपायुक्त जिलावासियों से अपील की है कि वे दूसरे राज्यों से दादरी में आने वाले लोगों की सूचना दें।

Spread the love