दोसडक़ा-मट्टनसिद्ध में 4 को बंद रहेगी बिजली

BIJLI
टौणी देवी, अवाहदेवी, ककडिय़ार में एक नवंबर को बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 03 अगस्त 2021 लाईनों की आवश्यक मरम्मत और पेड़ों की कांट-छांट के कार्य के चलते 4 अगस्त को दोसडक़ा, कुटिया, डुग्घा, मट्टनसिद्ध और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 से शाम 6 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के सहायक अभियंता अश्वनी पुरी ने बताया कि अगर 4 अगस्त को मौसम खराब हुआ तो मरम्मत कार्य अगले दिन किया जाएगा। सहायक अभियंता ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।

Spread the love