’धन्यवाद मुख्यमंत्री जी…जीवन की कठिन डगर को सुगम बनाने के लिए'

पवना कुमारी ने जताया सीएम का आभार
मंडी, 3 जून ,2021- मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के तुंगाधार क्षेत्र की दिव्यांग पवना कुमारी की खुशी का आज उस समय ठिकाना नहीं रहा जब हिमाचल प्रदेश रेडक्रास सोसायटी की उपाध्यक्ष डा. साधना ठाकुर ने रेडक्रास सोसायटी की ओर से उन्हें थ्री व्हीलर स्कूटी प्रदान की।
बता दें, राजकीय प्राथमिक पाठशाला तुंगाधार में जलवाहक के रूप में कार्यरत पवना कुमारी ने मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर से आग्रह किया था कि उनकी स्थिति को देखते हुए उन्हें दिव्यांगजनों के लिए तैयार की गई विशेष स्कूटी प्रदान की जाए ताकि उन्हें आवाजाही में सुगमता हो सके।
पवना कुमारी ने इसके मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे उन्हें अपनी सेवाएं प्रदान करने में बहुत सुविधा मिलेगी।
Spread the love