नंदा ने दागे सवाल, कांग्रेस प्रवक्ता सच कब बोलेंगे

शिमला :
भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस प्रवक्ता ने जिस प्रकार से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर टिप्पणी की है वो अति निंदनीय है।
उन्होंने कहा हम केवल कांग्रेस से सवाल पूछना चाहते थे की क्या आपने डीजल 7 रु महंगा नही किया ? क्या आपने डिपो में दालें महंगी नहीं की ? क्या आपने महिलाओं को 1500 रु प्रति माह दे दिए ? क्या आपने युवाओं को 1 लाख नौकरी दे दी ?
देश में 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त राशन कौन प्रदान कर रहा है? देश में सस्ता आटा कौन उपलब्ध करवा कहा है?
नंदा ने कहा की प्रदेश में वर्तमान सरकार केवल अपने फैसले पलटने का काम करती है, इनके मंत्री सभी पलटूराम है। मुकेश अग्निहोत्री ने टैक्सी पर कर को लेकर 4 बार नोटिफिकेशन को पलटा, शिक्षा मंत्री कभी स्कूल खुलवाते है, तो कभी बंद करते है। एचआरटीसी में ओपीएस को लेकर अटकलें तेज है, यही स्तिथि बिजली बोर्ड में भी है। सरकार एक पलटूराम की भूमिका में है।
नंदा ने कहा कि पहले आप हमारे इन सवालों का जवाब दो और उसके बाद राजनीतिक बयानबाजी करो। केवल मात्र अपना राजनीतिक ग्राफ बढ़ाने का प्रयास मत करो।
Spread the love