नगर निकायों में डिप्टी मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर चुनाव हेतु भाजपा ने किए पर्यवेक्षक नियुक्त
चंडीगढ़, 20 फरवरी 2021
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने शनिवार को नगर निगम पंचकूला, अंबाला, सोनीपत के डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर और नगर परिषद रेवाड़ी के वाइस चेयरमैन के चुनाव हेतु पार्टी की तरफ से पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि पंचकूला नगर निगम के डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के चुनावों के लिए हरियाणा सरकार में मंत्री मूलचंद शर्मा, अम्बाला के लिए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, सोनीपत के लिए पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु और रेवाड़ी नगर परिषद के लिए केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है ।