नये मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य को गति दें और कोविड के दृष्टिगत मेडिकल इंफ्रास्ट्र€चर को तेजी से मजबूत करें : मुख्यमंत्री

जयपुर, 23 जुलाई। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में सभी नये स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का काम समयबद्घ रूप से पूरा किया जाए। साथ ही, कोविड की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर सभी चिकित्सा महाविद्यालयों में ऑ€सीजन, जनरेशन प्लांट, ऑ€सीजन एवं आईसीयू बैड तथा शिशु स्वास्थ्य सुविधाओं को तेजी से मजबूत किया जाए।
श्री गहलोत शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश का पहला ऐसा राज्य है, जो सभी जिलों में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में स्वीकृत मेडिकल कॉलेजों का काम समय पर पूरा करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों का काम पूरा होने से प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सा संस्थानों का बड़ा नेटवर्क तैयार होगा और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलŽध हो सकेंगी। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है, उसे गति दी जाए और जहां भूमि आवंटन का काम प्रक्रियाधीन है, उसे शीघ्र पूरा कर जल्द से जल्द निर्माण शुरू किया जाए।
श्री गहलोत ने कहा कि वर्तमान एवं भावी आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य करवाए जाएं। इनके निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाए। निर्माण कार्य टाइम बाउण्ड रूप से पूरा करने के लिए मॉनिटरिंग सेल का गठन किया जाए।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि मेडिकल कॉलेज एवं इनसे संबद्घ चिकित्सालयों में ऑ€सीजन प्लांट्स की स्थापना, ऑ€सीजन, आईसीयू एवं वेंटीलेटर बैड्स की संख्या में बढ़ोतरी, नवजात एवं शिशु गहन चिकित्सा इकाई में बैड बढ़ाने सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित करने का काम तेजी से किया जाए।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि नए मेडिकल कॉलेजों का काम समय पर पूरा होने से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी को दूर किया जा सकेगा और प्रदेशवासियों को अपने जिले में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलŽध हो सकेंगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि प्रदेश में जिन नये मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति प्राप्त हुई है। हमारा प्रयास है कि जल्द इनका निर्माण पूरा हो ताकि प्रदेशवासियों को इनका शीघ्र लाभ मिले।
प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्री अखिल अरोरा ने बताया कि कोविड के दृष्टिगत सीएचसी एवं पीएचसी स्तर तक भी चिकित्सा सुविधाओं को और मजबूत किया जा रहा है। साथ ही मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक शिक्षकों के रि€त पदों को भरने का काम भी प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है।
चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री वैभव गालरिया ने बताया कि बीते करीब ढाई वर्ष में प्रदेश में संचालित सरकारी मेडिकल कॉलेजों में यूजी सीट्स 1950 से बढक़र 2830, पीजी सीट्स 1072 से बढक़र 1255, तथा सुपर स्पेश्यलिटी सीट्स 106 से बढक़र 125 हो गई हैं। साथ ही, संबद्घ चिकित्सालय 52 से बढक़र 56 हो गये हैं। नए मेडिकल कॉलेजों के प्रारम्भ होने से इनकी संख्या में और बढ़ोतरी होगी।
उन्होंने बताया कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए 15 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ऑ€सीजन बैड तथा आईसीयू बैड की संख्या दोगुनी तक बढ़ाई गई है। मार्च 2020 में इन महाविद्यालयों में ऑ€सीजन के 5449 बैड थे, जो अब 11701 हो गये हैं। साथ ही, 1878 बैड और बढ़ाए जा रहे हैं। इसी प्रकार मार्च 2020 में आइसीयू के 1092 बैड थे, जो बढक़र 1804 हो गए हैं और इन्हें 2452 बैड तक बढ़ाया जा रहा है। एनआइसीयू और पीआइसीयू बैड्स की संख्या भी 649 से बढक़र 811 हो गई है, जिसे 2600 तक बढ़ाया जा रहा है।
मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य, चिकित्सा शिक्षा सचिव श्री सिद्घार्थ महाजन, एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुधीर भण्डारी सहित अन्य अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े।
—–

 

Spread the love