नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली

भोपाल, बुधवार, जनवरी 3, 2024

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने आज जबलपुर में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में योजनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त कर विभिन्न निर्देश दिये।

मंत्री श्री शुक्ला ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनकी वर्तमान प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं का समय से क्रियान्वयन करने निर्देश दिये। मंत्री श्री शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों से विभाग के वार्षिक लक्ष्यों और उनकी पूर्ति के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर लक्ष्यों को समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

 

Spread the love