हमीरपुर 23 जुलाई 2021 नवोदय विद्यालय डुंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा की नई तिथि घोषित कर दी गई है। विद्यालय के प्रधानाचार्य जीएस तोमर ने बताया कि यह परीक्षा अब 11 अगस्त को जिला हमीरपुर के 10 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा सुबह 11 से दोपहर डेढ़ बजे तक होगी।
प्रधानाचार्य ने बताया कि आवेदक विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। ये प्रवेश पत्र संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय या नजदीकी लोकमित्र केंद्र से भी प्राप्त किए जा सकते हैं। अगर किसी विद्यार्थी और उसके अभिभावक को प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो वह किसी भी कार्यदिवस को सुबह साढे आठ से दोपहर एक बजे तक नवोदय विद्यालय डुंगरी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। विद्यालय के हैल्प डैस्क के मोबाइल नंबर 88052-09865, 94595-55329, 94180-46711 और 97361-72009 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
प्रधानाचार्य ने बताया कि प्रवेश पत्र के बगैर किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रवेश पत्र की अनुपलब्धता के लिए आवेदक और उनके अभिभावक ही जिम्मेदार होंगे।