अम्बाला, 18 मई,2021 कोविड-19 के दृष्टिगत जिले में वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है और इस कार्य के तहत & लाख 76 हजार 7& लोगों को वैक्सीनेट करने का काम किया गया है। यह जानकारी देते हुए डाक्टर सुनिधि करोल ने बताया कि इस कार्य के तहत पहली डोज के तहत 2 लाख 78 हजार 507 लोगों को वैक्सीनेशन लगी है जबकि दूसरी डोज के तहत 97 हजार 566 लोगों को वैक्सीनेट किया गया है। निर्धारित मापदंडों के तहत यह कार्य निरंतरता में जारी रहेगा ताकि सभी लोगों को वैक्सीनेट किया जा सके।
डा0 सुनिधि करोल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। वैक्सीनेशन करवाकर कोरोना संक्रमण के फैलाव से काफी हद तक बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर 100 से अधिक सैंटर बनाए गये हैं और सभी सैंटरों पर निर्धारित मापदंडों की अनुपालना करते हुए पंजीकृत लोगों को वैक्सीनेशन करने का काम किया जा रहा है। लोग भी इस कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन विषय को लेकर कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है। निर्धारित मापदंडों के तहत समय-समय पर वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर कोविन वैबसाईट पर रजिस्ट्रेशन करवाना सुनिश्चित करें और उन्होंने यह भी बताया कि यह वैबसाईट प्रतिदिन 4.&0 से 5.&0 बजे तक खुलती है सम्बन्धित व्यक्ति 4.&0 बजे ही इस पर रजिस्टे्रशन करवाकर शैडयूल के मुताबिक पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन का कार्य किया जा रहा है। यदि किसी व्यक्ति को रजिस्ट्रेशन करवाने में कोई दिक्कत आ रही है तो सम्बन्धित टीकाकरण करने में शामिल टीम के सदस्यों द्वारा मौके पर भी रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। मकसद यही है कि वैक्सीनेशन का कार्य शत प्रतिशत हो सके और कोई भी व्यक्ति इस वैक्सीन से वंचित न रहे।
डा0 सुनिधि करोल ने यह भी बताया कि फ्रंट लाईन के तहत वैक्सीनेशन के कार्य को किया गया है जिसमें मीडिया कर्मी, बिजली बोर्ड, रोडवेज कर्मी, एडीआर सैंटर, कोर्ट कॉम्पलैक्स, लोक सम्पर्क विभाग, नगर निगम कर्मी के साथ-साथ अन्य को भी प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीनेट करने का काम किया गया है।
बॉक्स:- परशुराम कालोनी की परवीन शर्मा, प्रेम नगर निवासी निशा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय इस संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए वैक्सीनेशन लगवाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं वैक्सीन लगवाई है तथा दूसरों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी सैंटरों पर सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीनेशन लगवाने का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए वे सरकार का धन्यवाद करते हैं। एम.कॉम में पढऩे वाली तनवी व बी.ए प्रथम के छात्र मुकुल ने बताया कि युवाओं को भी वैक्सीनेट करने का कार्य किया जा रहा है और युवाओं को भी इस कार्य में बढ़-चढक़र भाग लेना चाहिए। वैक्सीनेशन को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह में नही आना चाहिए। कोविशिल्ड व कोवैक्सीन दोनों वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी हैं।