नागरिकों को वैक्सीन लगाने के क्षेत्र में अहम भूमिका अदा कर रही हैं नर्सें,कोरोना के संक्रमण को धराशाई करने के दृष्टिïगत इनके प्रयास प्रशंसनीय

अम्बाला, 19 मई,2021  जिले में कोविड-19 के दृष्टिगत चल रहे टीकाकरण अभियान में एएनएम, एलएचबी, स्टॉफ नर्स और इस विषय से जुड़े सम्बधिंत अपनी डयूटी को बखूबी निभाने का काम कर रही हैं, ताकि निर्धारित मापदण्डों के तहत सभी को वैक्सिनेट करके कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ा जा सके और लोगों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सकें।
नागरिक अस्पताल अम्बाला शहर में कार्यरत कमल चोपड़ा, सुरेश बाला ने कहा कि वैक्सिनेशन के बारे सभी को पे्ररित करने के साथ-साथ उनका उत्साहवर्धन भी किया जा रहा है और लोग भी इस कार्य मे सहयोग कर रहें हैं। ग्रामीण परिवेश में असरदार लोगों का सहयोग लेकर टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। स्टॉफ नर्स अनु शर्मा व चरणजीत कौर ने कहा कि युवाओं में वैक्सीनेशन को लेकर भारी जोश है। सभी अपनी बारी आने पर वैक्सीन लेना चाहते हैं। जहां हर एक कोरोना महामारी के चक्रव्यूह को तोडऩे में लगा हुआ है, वहीं इस समय वे मानवता के नाते जो उन्हें जिम्मेवारी मिली है, वे उसे बेहतर ढंग से कर रहें हैं। मनुष्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए जो जिम्मेवारी सौंपी गई हैं, वे उसके लिए भगवान का भी धन्यवाद करते हैं।
एएनएम रीतू, मीना शर्मा, रेनू, रिम्पी, सुमन का कहना है कि संकट की इस घड़ी में सभी डॉक्टरों की तरफ देखते हैं और पूछते हैं कि वैक्सीन लगवाना ठीक रहेगी। इस विषय को लेकर हम उन्हें जागरूक भी करते हैं और यह भी बताते हैं कि यह वैक्सीन प्रभावी है और सुरक्षित है, बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाएं। एलएचवी बलबीर कौर, नारायणगढ़ से सुदेश, नर्स रश्मी बालयान, सुजाता, रेखा, उषा, शशि भी सेवा के कार्य में निरंतर काम कर रही हैं। इन्होंने कहा कि हमें अपना घर भी संभालना पड़ता है लेकिन हम डयूटी के प्रति भी पूरी तरह से सजग हैं। कांवला सब सेंटर में तैनात एएनएम राजबाला और पीपी सेंटर अम्बाला सिटी में तैनात बैस्ट वर्कर इन वैक्सीनेशन सीता ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थितियों से हमारा सामना होना स्वाभाविक है और हम अपनी डयूटी का निर्वाह करते हुए खरे उतर रहे हैं, जो भी निर्देश मिलते हैं, उनको कार्यरूप में परिणत करने का काम करते हैं। घर की जिम्मेवारी के साथ-साथ वह इस टीकाकरण अभियान में के सफल आयोजन में अपनी भूमिका निभा रही हैं। उन्होनें कहा कि लोगो की इस वैक्सिन के बारे विस्तार से बताया जा रहा है कि यह वैक्सिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में बेहद कारगर हैं। इस वैक्सिन को लगवाने के बाद कोरोना का व्यक्ति पर जानलेवा प्रभाव नहीं होता हैं। देखने में आया है कि जिन व्यक्तियों को यदि वैक्सिन लगने के बाद कोरोना हुआ भी है तो वह भी ठीक हो गए हैं। वैक्सिन पूरी तरह से सुरक्षित एवं प्रभावी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि गांवों मे जाकर वैक्सिन के बारे लोगों बताया जा रहा है और मोबाईल पर पंजीकरण करने में उनकी मदद भी की जा रही हैं।

Spread the love