अम्बाला/नारायणगढ़, 20 मई,2021 नागरिक अस्पताल नारायणगढ़ में आज 45 वर्ष के आयु वर्ग से ऊपर के 200 लोगों को वैक्सीन लगाई गई तथा राजकीय कन्या स्कूल में 18 से 44 वर्ष के 300 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। इस बारे में जानकारी देते हुए एसएमओं डॉ. संजीव सिद्धु ने बताया कि व्यवस्थित तरीके से लोगों को वैक्सीन लगे इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। उन्होने बताया कि कोविड-19 के चलते लोगों को जागरूक भी किया गया। लोगों को बताया गया कि वे मास्क लगाये, सोशल डिस्टेंसिंग रखें तथा भीड़-भाड़ से दूर रहे। हाथों को नियमित रूप से साबुन/पानी से धोनें या सेनिटाइजर का प्रयोग करने बारे में भी बताया गया।