हमीरपुर 05 जुलाई 2021 वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा है कि हमीरपुर के निकटवर्ती गांव नेरी और इसके आस-पास के क्षेत्र में जल संरक्षण और भू-संरक्षण कार्यों के साथ-साथ इसके सौंदर्यीकरण के लिए वन विभाग ने एक व्यापक योजना तैयार की है।
सोमवार को ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान नेरी का दौरा करने के बाद उन्होंने बताया कि वन विभाग की योजना के तहत नेरी के नाले का तटीकरण किया जाएगा तथा यहां चैक डैम व पुलियों के निर्माण के साथ-साथ बड़े पैमाने पर पौधारोपण भी किया जाएगा। वन विभाग की इस योजना के माध्यम से पूरे इलाके का सौंदर्यीकरण सुनिश्चित होगा और ठाकुर जगदेव चंद स्मृति शोध संस्थान में आने वाले शोधार्थियों को भी बेहतर वातावरण मिलेगा।
इससे पहले राकेश पठानिया ने ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र ङ्क्षसह कंवर, संस्थान के निदेशक चेत राम गर्ग और विभिन्न अधिकारियों के साथ संस्थान के परिसर का निरीक्षण किया तथा परिसर में प्रस्तावित विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली।