नोडल अधिकारी कोविड-19 (आयुष) डा. यशवीर गहलावत पुलिस विभाग के कर्मचारियों को आयुष किट वितरित करते हुए।

नूंह 07 मई,2021आयुष विभाग, द्वारा आज पुलिस विभाग, नूंह के 65 कोविड-19 सकंमित अधिकारियों व कर्मचारियों को आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक औषधियां दी गई जिसमें संषमनी वटी, आयुष-64, अणु तैल व आयुष क्वाथ/काढा आदि वितरित किया गया और इस महामारी के दौरान पथ्य व अपथ्य के बारे में जागरुक किया गया।

निदेशालय आयुष हरियाणा, पंचकूला द्वारा जारी आदेशों की अनुपालना में आयुष विभाग, नूंह के अधीन कार्यरत सभी आयुष चिकित्सा अधिकारी अपनी ओ.पी.डी. बन्द करके सिविल सर्जन, नूंह के अधीन कार्य कर रहें है व सभी कोविड-19 सक्रंमित रोगियों को घर-घर जाकर आयुर्वेदिक रोग प्रतिरोधक औषधियां (आयुष किट) व Arsenic Alb 30 वितरित कर रहे है। आयुष विभाग, नूंह के चिकित्सा अधिकारी कोविड-19 होम आईसोलेट रोगियों को मानसिक तनाव को दूर करने के लिए योग क्रियाएं बारे जागरुक करते है और उनके तापमान व आक्सीजन के स्तर की जांच का रिकार्ड रखते है। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा.मंजु कुमारी ने बताया कि आयुष विभाग के अधीन कार्यरत सभी आयुर्वेदिक/होम्योपैथिक/यूनानी डिस्पेंसर घर-घर जाकर रोग प्रतिरोधक औषधियां वितरित कर रहें है।
इसके अतिरिक्त डा. यशबीर गहलावत, नोडल अधिकारी कोविड-19 (आयुष) ने बताया कि हमें कोविड-19 महामारी सेेे बचाव हेतु बार-बार हाथ साफ करने चाहिए, मास्क का उपयोग करना चाहिए, 2 गज की दूरी का पालन करना चाहिए।

 

Spread the love