चंडीगढ़, 29 जून – पंचायती राज संस्थानों एवं शहरी स्थानीयों का समय-समय पर सत्ता का विकेन्द्रीयकरण करने के मद्देनजर तथा लोगों की मांग एवं आवश्यकता को देखते हुए हिसार जिले के आदमपुर ग्राम पंचायत को अपग्रेड करके नगरपालिका घोषित किया है।
शहरी स्थानीय निकाय विभाग द्वारा इस आशय की आवश्यक अधिसूचना जारी की गई है। अधिसूचना के अनुसार नई घोषित आदमपुर नगरपालिका की सीमाएं उत्तर दिशा में खारा बरवाला के खसरा नम्बर 82/1 के उत्तर-पश्चिम भाग के कोने से शुरू होकर दक्षिण की तरफ मुरबा लाईन के साथ-साथ सैहदा तक जहां खारा बरवाला, आदमपुर तथा सदलपुर की सीमाएं मिलती हैं। इसी प्रकार, पूर्व में कोहली माइनर की उत्तरी डोल, जहां आदमपुर हदबस्त की पूर्वी डोल के दक्षिण की तरफ सीमा के साथ-साथ चलते हुए खसरा नम्बर 131 के किला नम्बर 22 के दक्षिणी पूर्वी कोने तक रहेगी।
अधिसूचना अनुसार दक्षिणी सीमा आदमपुर गांव के खसरा नम्बर 131 के किला नम्बर 22 के दक्षिणी कोण से शुरु होकर पश्चिम की ओर चलते हुए खसरा नम्बर 141 के किला नम्बर 3 उत्तरी-पूर्वी कोणे तक जोकि, सीसवाल रोड की पश्चिम डोल भी बनती है उसके बाद उक्त कोणे पश्चिमी लाईन के साथ-साथ चलते हुए खसरा नम्बर 141 के किला नम्बर 24/1 की दक्षिणी-पूर्वी कोणे तक रहेगी इसके पश्चात पश्चिमी की तरफ चलते हुए खारा बरवाला के हदबस्त के खसरा नम्बर 245 के किला नम्बर 21 के दक्षिणी कोणे तक जोकि, खारा बरवाला के मोहब्बतपुर रास्ते पर मिलता है।
इसके पश्चात पश्चिम भाग पूर्वी लाईन के साथ-साथ उत्तर की ओर चलते हुए खारा बरवाला के हदबस्त के खसरा नम्बर 200 के किला नम्बर 1 के उत्तर-पश्चिम कोणे तक जाएगा। इसके बाद उक्त कोने से पूर्व की ओर चलते हुए किला नम्बर 1 के उत्तर-पश्चिम कोणे तक रहेगा। तत्पश्चात उक्त कोना से उत्तर की तरफ चलते हुए खसरा नम्बर 82 के किला नम्बर 1 के उत्तर-पश्चिमी कोने तक जोकि प्रस्तावित नगरपालिका की सीमा का शुरूआती बिंदू है।