पंचायत समिति व जिला परिषद के वार्डबंदी का अंतिम प्रकाशन होगा एक जून को कोविड के कारण हुई देरी

चरखी दादरी, 21 मई,2021 जिला निर्वाचन अधिकारी व उपायुक्त राजेश जोगपाल के मार्गदर्शन में दादरी जिला के चारों खंडों की पंचायत समितियों और जिला परिषद की वार्डबंदी का अंतिम प्रकाशन एक जून, 2021 को किया जाएगा।
दादरी के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी कंवरदमन सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 4 के अनुसार दादरी, बाढड़ा, झोझू व बौंद खंड की पंचायत समितियों तथा जिला परिषद के वार्डों का प्रारंभिक प्रकाशन कर इनकी वार्डबंदी के लिए अपील और दावे मांगे गए थे। जिसके अनुसार दावे और आपत्तियों का निपटान करने के बाद इस माह 20 मई को इन सभी पंचायती संस्थाओं की वार्डबंदी का अंतिम प्रकाशन होना था। लेकिन लॉकडाऊन व कोरोना महामारी के कारण यह कार्य पूरा नहीं हो पाया। अब पंचायत विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने ये निर्देश दिए हैं कि चार जून तक पंचायत समिति और जिला परिषद की वार्डबंदी हो जानी चाहिए।
कंवरदमन सिंह ने बताया कि इस आदेश की पालना के लिए एक जून, 2021 को जिला की चारों पंचायत समिति एवं नई गठित होने वाली दादरी जिला परिषद की वार्डबंदी को अंतिम रूप से प्रकाशित कर दिया जाएगा।

Spread the love