पंजाबी शॉर्ट्हैंड के मुफ़्त प्रशिक्षण के लिए दाख़िला शुरू

NEWS MAKHANI

जालंधर, 17 अगस्त 2021
भाषा विभाग, पंजाब की तरफ से ज़िला भाषा दफ़्तर में 01 सितम्बर, 2021 से मुफ़्त पंजाबी शॉर्ट्हैंड जनरल श्रेणी के लिए कोर्स शुरू किया जा रहा है।
इस सम्बन्धित ज़िला भाषा दफ़्तर से प्राप्त जानकारी अनुसार इस कोर्स के लिए दाख़िला फार्म देने की आखिरी तारीख़ 27 अगस्त 2021 है और इंटरव्यू की तारीख़ 31 अगस्त 2021 दिन बुद्धवार रखी गई है, जो कि सुबह 9:30 बजे ज़िला भाषा दफ़्तर, जालंधर, कमरा नं. 215, दूसरी मंजिल, तहसील कंपलैक्स, जालंधर में होगी।
इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कोई अलग न्योता पत्र नहीं भेजा जायेगा। इस कोर्स के लिए उम्मीदवार का दसवीं में पंजाबी विषय पास होना ज़रूरी है और शैक्षिक योग्यता ग्रैजूएशन रखी गई है। अधिक शैक्षिक योग्यता वाले उम्मीदवार को मेरिट अनुसार पहल दी जायेगी। यह कोर्स पंजाब सरकार की तरफ से मुफ़्त चलाया जाता है और इसका समय एक वर्ष होगा

 

Spread the love