कहा, पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध
फिरोजपुर, 2 जुलाई 2021 कैबनिट मंत्री खेल व युवक सेवाएं पंजाब राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब सरकार ने अपने राज्य के लोगों के साथ जो भी वायदे किए थे उन पर पूरा उतरते हुए शगुन स्कीम को 21 हजार से बढ़ा कर 51 हजार रुपये कर दिया गया है। इस के साथ ही बुढ़ापा पैंशन को भी 750 रुपये से बढ़ा कर 1500 रुपये कर दिया है । इस से पहले बुढ़ापा पैंशन 750 तथा उस से भी पहले 500 रुपये मिलती थी । बुुजुर्गों की जरुरत को समझते हुए कैप्टन सरकार ने अहम फैसला लिया तथा बुढ़ापा पैंशन को 1500 रुपये किया गया।
कैबनिट मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने बताया कि यह हमेशा कांग्रेस सरकार के समय ही हुआ है कि बुढ़ापा, विधवा सहित अन्य पैंशनों में बढ़ौतरी की गई है। इस से पहले पंजाब सरकार ने महिला दिवस पर महिलाओं को बढ़ा तोहफा दिया है। अब पंजाब की महिलाएं बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से महिलाओं को फ्री बस सेवा शुरु करने, पैंशन 1500 प्रति महीना करने तथा शगुन स्कीम को बढ़ाए जाने संबंधी प्रशंसा करते हुए कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार ने समूह वर्ग का खास ख्याल रखा है। उन्होंने कहा कि जब से कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने पंजाब की बागदौड़ संभाली है। उस दिन से ही पंजाब निवासियों को हर सहुलियत देने का जो अहद किया गया था वे कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बाखुबी पूरा निभाया है तथा आगे भी कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार समूह वर्ग का ख्याल रखते हुए इस तरह विकास कार्य करती रहेगी।
राणा गुरमीत सिंह सोढ़ी ने कहा कि पंजाब सरकार हर वर्ग की भलाई के लिए वचनबद्ध है चाहे वे शिक्षा, सेहत या विकास हो। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गांवों को शहरों जैसी दिख देने के लिए गलियों व नालियों को पक्का करने के साथ साथ अन्य सहुुलियते मुहैय्या करवाए जा रही है। इस के अलावा खिलाडिय़ों को खेलों का सामान तथा गांवों व शहरों में आधुनिक जिम मुहैय्या करवाए जा रहे है ताकि नौजवानों नशों से दूर रहे तथा तंदरूस्त जीवन व्यतीत कर सकें। उन्होंने हलके के लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मानयोग मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिंदर सिंह की सरकार के समय प्रत्येक वर्ग को सहुलियतें दी गई है तथा खास करके गुरुहरसहाय हलके के विकास की झड़ी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि इस हलके सहित अन्य हलको में भी मुख्यमंत्री पंजाब की ओर से प्रत्येक विकास कार्य व बुनियादी सहुलियतें दी है।