पभोक्ता भण्डारों एवं केवीएसएस भर्ती परीक्षा में 25094 अभ्यर्थी शामिल हुए

news makahni
news makhani

जयपुर, 17 जुलाई। राजस्थान सहकार भर्ती बोर्ड के माध्यम से सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में शनिवार को 385 पदों के लिए 9 जिलों के 36 केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई।
सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दो पारी में हुई ऑनलाइन परीक्षा में 25094 अभ्यर्थी शामिल हुए। इन पदों के लिए 35694 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। सहकारी उपभोक्ता हॉलसेल भण्डारों एवं क्रय-विक्रय सहकारी समितियों में बी-वर्ग में €लर्क, जूनियर असिस्टेंट, सेल्समैन, गोडाउन कीपर, स्टोर कीपर, टाईपिस्ट एवं कैशियर के 385 पदों पर 30 अप्रेल तक आवेदन आमंत्रित किये गए थे। इन पदों पर पहली बार भर्ती परीक्षा का आयोजन हुआ है।
भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष श्री जीएल स्वामी ने बताया कि पारदर्शी तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई है। शीघ्र ही परिणाम जारी किया जाएगा।
——