पर्यावरण दिवस पर “हर घर त्रिफल” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान किया जा रहा शुरू

बिलासपुर 3 जून,2021-  उपायुक्त एवं अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर रोहित जम्वाल ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा बिलासपुर द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के अवसर पर “हर घर त्रिफल” अभियान के तहत वृक्षारोपण अभियान शुरू किया जा रहा हैं जिसमें कोरोना महामारी से ठीक हुए लोगों को एक औषधीय पौधा दिया जाएगा और इस शपथ के साथ कि वह पौधे की 3 वर्षों तक अच्छे से देखभाल करें।
उन्होंने बताया जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा हर उपमंडल से गूगल फॉर्म के जरिए पौधों के लिए लोगों ने आवेदन किया जिसके तहत घुमारवीं उप मंडल से 1295, श्री नयना देवी जी से 290, सदर से 1024 और झंडुता से 830 पौधों के लिए आवेदन आया है।
उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य जिला के लोगों को जागरूक करना है कि कोरोना की इस जंग को जीतने के लिए औषधीय पौधों का संरक्षण कितना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि औषधीय पौधों से जहां लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ेगी, वहीं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा। पर्यावरण सरक्षण के इस अभियान को सफल बनाने में वन विभाग, लोकमित्र केंद्र, शिक्षा (प्रारम्भिक) उप निदेशक के अधीन इको क्लब, नेहरु युवा केंद्र का महत्वपूर्ण सहयोग रहेगा।