पशु पालन को उद्यमिता के रूप में अपनाएं किसानः वीरेंद्र कंवर
ऊना (24 अप्रैल)– ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज बरनोह में जोनल पशु चिकित्सालय का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हाल ही में जोनल अस्पताल के लिए भवन का शिलान्यास किया है तथा भवन निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। जल्द ही जोनल पशु चिकित्सालय का अपना भवन बन कर तैयार होगा, जिससे तीन जिलों के पशु पालकों को लाभ मिलेगा।
वीरेंद्र कंवर ने बताया कि जोनल अस्पताल में पशुओं के लिए अल्ट्रासाउंड, एनेसेथिसिया, माइक्रोस्कोपिक तथा खून के नमूनों की जांच की सुविधा होगी। यहां पर 4 विशेषज्ञ डॉक्टर तैनात किए जाएंगे, जिनमें से दो डॉक्टरों ने अपना कार्यभार संभाल लिया है तथा जल्द ही बाकी विशेषज्ञों को भी नियुक्ति प्रदान की जाएगी। जोनल पशु अस्पताल में पशु पालकों आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की पहाड़ी गाय गौरी के संवर्धन के लिए केन्द्र सरकार ने 4.64 करोड़ रुपये की परियोजना को स्वीकृति प्रदान की है। जिसके तहत राज्य सरकार पहाड़ी गाय पर अनुसंधान कर इनकी नसल में सुधार करेगी तथा इस कार्य के लिए एक रिसर्च सैंटर स्थापित किया जाएगा।
पशु पालन मंत्री ने कहा कि किसान पशु पालन को उद्यमिता के रूप में अपनाएं, जिससे उनकी आय में बढ़ौतरी होगी। अच्छी नस्लों के पशु पालने से उन्हें अधिक लाभ होगा। बसाल में डेयरी का उत्कृष्टता केंद्र स्थापित होने जा रहा है तथा पोल्ट्री व सूअर पालन को बढ़ावा देने के लिए भी केंद्र बनाए जाएंगे।
इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्ण पाल शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी सुमित शर्मा, प्रधान बख्शीश सिंह, उपप्रधान स्वर्ण सिंह, प्रवेश कुमार, चरणजीत सिंह, उप निदेशक पशु पालन विभाग डॉ. जय सिंह सेन सहित विभाग के अन्य अधिकारी तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।