— यशपाल बतरा के निवेदन पर लगे कैंप में सैकड़ों लोगों ने उठाया लाभ
— स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओएसडी जवाहर यादव और यशपाल बतरा का जताया आभार
गुरुग्राम/ चंडीगढ़, 24 दिसंबर।
हरियाणा की मनोहर सरकार की गरीब कल्याण नीतियों का लाभ जन-जन तक पहुंचाने हेतु मदनपुरी गली नंबर 3 स्थित हनुमान मंदिर में लगाए गए कैंप में दो दिन में लगभग एक हजार लोगों ने लाभ उठाया। पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा के निवेदन और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पूर्व ओएसडी एवं भाजपा नेता जवाहर यादव की पहल पर लगे इस कैंप में पात्र परिवारों के पीले राशन कार्ड बनाने के साथ-साथ प्रोपर्टी आईडी और पीपीपी संबंधित समस्याओं को भी हल किया गया। यशपाल बतरा ने बताया कि कैंप के दो दिन तक जो पात्र लोग पहुंचे थे, ऐसे सैंकड़ों लोगों की समस्या का समाधान किया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों का विश्वास हरियाणा की मनोहरलाल सरकार में लगातार बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई योजनाओं से लोग काफी खुश हैं।
भाजपा नेता एवं मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव ने भी विश्वास दिलाया है कि जब तक एक भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित रहेगा, ऐसे कैंप लगते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार कल्याणकारी योजनाओं को घर घर पहुंचाने के लिए भाजपा का एक एक कार्यकर्ता संकल्पित है। उन्होंने बताया कि मदनपुरी, भीम नगर, अर्जुननगर और आसपास के क्षेत्र के किसी भी पात्र व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी आ रही है तो वे पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा के न्यू कालोनी स्थित आफिस में पहुंचकर अपनी समस्याओं का समाधान करना सकते हैं। श्री यादव ने बताया कि उनकी टेक्निकल टीम श्री बतरा के आफिस में बैठेगी। मदनपुरी में कैंप लगवाने पर निवर्तमान पार्षद मधु बतरा एवं पूर्व पार्षद काँवरभान वधवा, पूर्व पार्षद सुरिंदर नासा, पूर्व पार्षद सुमन अदलख़ा, पूर्व पार्षद श्याम अदलख़ा व योगागुरु गोपाल, मदनपुरी आर.डब्ल्यू.ए के प्रधान महिन्द्र सेतिया व अर्जुन नगर आर.डब्ल्यू.ए के प्रधान संदीप वर्मा व प्रताप नगर आर.डब्ल्यू.ए के प्रधान रवि मनोचा व मदनपुरी आर.डब्ल्यू.ए के पूर्व प्रधान ओम प्रकाश अदलख़ा, बाल सुख सागर मण्डल से सतीश आहूजा, डेरेवाल भवन के प्रधान रमेश कुमार चुटानी, प्रयास एक बुजुर्गों की सेवा से सुभाष डुडेजा, पंजाबी बिरादरी महासंगठन के महासचिव राम लाल ग्रोवर, डॉ अश्वनी, सुभाष नगपाल, सुरिंदर अग्गी, तलवार साहब , इंद्रजीत, तरण सिंह, सुरजीत सिंह, विमल बेदी, रीमी , सुभाष गांधी, मदनलाल अदलखा , अरविंद मेहता, सुभाष गांधी सुरजीत , राजीव चावला ,जितेंद्र अरोड़ा , संदीप गुगलानी , डॉ जितेंद्र वर्मा , इंद्रजीत सिंह आदि स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, ओएसडी जवाहर यादव एवं पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर यशपाल बतरा का आभार जताया है।