यमुनानगर, 13 मई,2021
पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन के अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश जिलाधीश एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकारण के चेयरमैन मुकुल कुमार ने जिला सचिवालय के सभागार में दिए। इस अवसर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल, सरकार द्वारा जिला में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सहायता हेतु नियुक्त किए गए विशेष अधिकारी पंचकूला के हुड्डïा प्रशासक महावीर कौशिक, जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल, रादौर के एसडीएम सुरेन्द्र पाल सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं नोडल अधिकारी नवीन आहूजा, पुलिस के डीएसपी, इंसीडैंट कमांडर एवं पुलिस अधिकारी व अलग-अलग क्षेत्रों में नियुक्त किए गए मैजिस्ट्रेट उपस्थित थे।
बैठक में जिलाधीश ने उपस्थित सभी अधिकारियो को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी तन्मयता व आपसी तालमेल से कार्य करे ताकि कोरोना के बढते संक्रमण को रोका जा सके और समाज स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि पुलिस व सिविल प्रशासन के अधिकारी जनता के सहयोगी होते है परन्तु कोरोना जैसे संक्रमण को रोकने के लिए कुछ शक्ति भी करनी पडेगी। अत: सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में शक्ति से लॉकडाऊन के नियमों की पालना सुनिश्चित करवाने के लिए कदम उठाए। उन्होंने कहा कि रिहायशी क्षेत्रो के आंतरिक भीड वाले क्षेत्रो में सभी अधिकारी फोकस करे और यहां लॉकडाऊन के नियमों की उल्लंघना न होने दें और सुनिश्चित करे कि सभी लोग सामाजिक दूरी के नियमों का पालना करे। उन्होंने कहा कि हॉट स्पॉट वाले गावों में जहां-जहां ज्यादा केस है वहां पर सिविल व पुलिस अधिकारी पूरी नजर रखे ताकि वहां संक्रमण को फैलने से रोका जाए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपसी तालमेल बनाकर व इक्ठ्ठïे होकर गलियो में दिन में कई-कई बार चक्कर लगाए ताकि वहां नियमो की अवहेलना न हो। उन्होंने कहा कि अब प्रत्येक सप्ताह सिविल प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की बैठक होगी जिसमें कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उठाए गए कदमो की समीक्षा की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने बैठक में कहा कि पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करे कि सब्जी मंडियो में प्रचून में ग्राहक सब्जी आदि न खरीदने जाए। उन्होंने कहा कि गावों में चैकिंग बढाने की आवश्यकता है और यह सुनिश्चित करे कि गांव में भी दुकाने खुली न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन द्वारा जिला में लगाए गए ठीकरी पहरे की पूरी पालना हो और यह सुनिश्चित किया जाए कि गांव में कोई भी अजनबी कोरोना संक्रमित व्यक्ति प्रवेश न करने पाए।