चरखी दादरी, 16 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कोरोना रोकथाम के लिए दिन रात लगे हुए वोलंटियर्स का धन्यवाद करते हुए कहा है कि वालंटियर्स की सक्रिय भागीदारी एंव समर्पण हयिणा ही नहीं पूरे देश के लिए एक उदाहरण है। वालंटियर्स की मेहनत से दादरी जिला दूसरे क्षेत्रों के मुकाबले काफी सुरक्षित है।
वालंटियर्स को उपायुक्त द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि चाहे कोविड प्रोटोकॉल के लिए जागरूकता पैदा करने काम हो, कोरोना के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए जरूरी उचित व्यवहार की बात हो, विभिन्न स्थानों पर लोगों की अनावश्यक आवाजाही पर रोक लगाने के लिए तैनात स्टॉफ की देखभाल का मामला हो श्स फिर डाटा संग्रह करना और पोजीटिव मरीजों से फिडबैक लेने काम, हर स्तर पर वालंटियर्स ने बेहतरीन काम किया है। उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने वालंटियर्स के देश के प्रति सक्रिय भागीदारी, समर्पण और निस्वार्थ सेवा अनुकर्णीय एवं उत्कृष्ट बताया है।
उपायुक्त ने कहा है कि वालंटियर्स प्रशासन के लिए एक फौज की तरह काम कर रहे हैं और सभी नीतियों को लागू करने के लिए सबसे अच्छे कार्यबल साबित हुए हैं। वालंटियर्स के मामध्मय से महत्वपूर्ण एवं सटिक जानकारी के साथ मास्क पहनने के महत्व, उचित दूरी बनाए रखने और स्वच्छता को कैसे बनाए रखे को लेकर जागरूकता फैलाई जा रही है। मंडी में भीड़ को नियंत्रिक करने के लिए अथक परिश्रम करना, जिला के कोने-कोने में सैनिटाइजर का छिड़काव करना, टीकाकरण अभियान में सक्रिय भागीदारी, मास्क और सैनिटाइज़र का वितरण करना, गली-मोहल्लों में कोरोना से संबंधित पेंटिग बनाना, जरूरतमंदों को भोजन बांटना, मरीजों को फोन करना जैसे कार्य सभी वालंटियर्स की दिनचर्या बन गई है। उन्होंने कहा कि न केवल जिला प्रशासन बल्कि चरखी दादरी का हर निवासी वालंटियर्स के योगदान को मानता है।
उपायुक्त ने अपने पत्र में कहा है कि करोनो की रोकथाम और बचाव के लिए वालंटियर्स द्वारा लोगों को जगरूक करने का तरीका और समर्पण काबिले तारीफ है। प्रत्येक वालंटियर पूरे जोश और जुनून के साथ अपने कार्य में लगा हुआ है और अपन टीम लीडर को रिपोर्ट करता है। वांलटियर्स के कार्य में कभी कोई कमी नहीं आई है। पिछले लगभग 20 दिनों से ये सभी निस्वार्थ भाव से दादरी के लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए निरंतर लगे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जिला के सभी वालंटियर्स पूरे देश विशेषकर रूप से युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। उपायुक्त ने सभी वालंटियर्स, सभी टीम लीडर सहित सपोर्ट टीम और किसी भी तरह से वालंटियर्स के तौर पर काम कर रहे सभी लोगों का धन्यवाद करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने वालंटियर्स को खुद की सुरक्षा और स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए कर्तवय निभाने को कहा है।
जिला में अपै्रल माह के अंतिम सप्ताह से ही 100 से भी अधिक वालंटियर्स लगातार काम कर रहे हैं, जिनमें प्राईवेट डाक्टर, व्यापारी, दुकानदार, छात्र और गृहणी महिलाओं सहित समाज के लगभग हर वर्ग से लोग शामिल हैं।