हिसार 18 मई,2021 कहा, तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करे मरीज
हांसी के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत ने सुल्तानपुर गांव में बने आइसोलेशन केंद्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस आइसोलेशन केंद्र में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज, जिसके घर में रहने के लिए अलग से जगह नहीं है, आइसोलेशन केंद्र में भर्ती हो सकता है। एसडीएम ने कहा कि मरीज की ज्यादा तबीयत खराब होने पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
उन्होंने बताया कि सुल्तानपुर गांव में युवाओं ने मिलकर एक टीम बनाई और उस टीम ने पूरे गांव को सैनिटाइज किया। एसडीएम ने गांव में कोविड-19 की सैंपलिंग के भी निर्देश दिए ताकि पता लग सके कि गांव में कितने पॉजिटिव मरीज हैं और उन्हें बचाया जा सकें। उन्होंने कहा कि लोग गांव में कम से कम बाहर निकले और जरूरी काम होने पर मास्क अवश्य लगाएं, 2 गज की दूरी बनाए रखें और बार-बार साबुन से हाथ धोएं। गांव में इक_े होकर हुक्का-बीड़ी-सिगरेट ना पिए तथा ताश न खेलें। ज्यादा भीड़ को इक_ा न करके प्रशासन का सहयोग करें