वैक्सीनेशन के लिए किया प्रेरित तथा टोल फ्री नंबरों की भी दी जानकारी
सिरसा, 14 मई,2021
उपायुक्त प्रदीप कुमार के मार्गदर्शन में जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच कर आमजन से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हिदायतों की पालना की अपील कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रचार वाहनों ने शुक्रवार को जिला के गांव
रामनगरिया, भंभूर, नानकपुर, चक साहिबा, ओटू, चकेरिया, मौजदीन, धोतड़, धनूर, मंगालिया, फतेहपुरिया, मेहनाखेड़ा, कुस्सर, खाजाखेड़ा, पन्नीवाला मोटा, घुंकावाली, नुहियांवाली, बनवाला, खाईशेरगढ़, भागसर, खुइयां नेपालपुर, पीरखेड़ा, कर्मगढ़, साहुआला व सिरसा शहरी क्षेत्र में कोरोना से बचाव उपायों व नियमों की पालना को लेकर जागरूक किया गया। इसके साथ ही मंदिरों, मस्जिदों, गुरुद्वारों से भी मुनियादी करवाकर लोगों को संक्रमण से बचाव उपायों को लेकर संदेश दिया जा रहा है।
प्रचार वाहन के माध्यम से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना को लेकर सरकार व प्रशासन की हिदायतों की पालना के साथ-साथ संक्रमण से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियों बारे आमजन को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को मास्क, सेनेटाइजर तथा बार-बार हाथ धोने के लिए कहा जा रहा है। इसी प्रकार प्रशासन की ओर से कोविड इलाज व इससे संबंधित स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी वाले टोल फ्री नंबरों की सूचना दी जा रही है। संक्रमण से बचाव को लेकर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक करते हुए, उन्हें वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
आमजन जिम्मेवार नागरिक होने का दें परिचय, कोरोना से बचाव के लिए करें नियमों की पालना :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि स्वयं की जागरूकता कोरोना संक्रमण से बचाव का सबसे अच्छा उपाय है, आमजन नियमों की गंभीरता से पालना करे तो संक्रमण से बचा जा सकता है। इसलिए जिलावासी जिम्मेवार नागरिक होने का परिचय देते हुए कोविड नियमों की गंभीरता से पालना करें, तभी बढ़ते कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाया जा सकता है। घर से अनावश्यक बाहर न जाएं, बाहर जाते समय मास्क अवश्य पहने, सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें तथा साफ-सफाई आदि उपायों को अपनाकर संक्रमण से बचा जा सकता है। किसी भी प्रकार के लक्षण जैसे बुखार, सूखी खांसी, गले में खराश और जुकाम या सांस लेने में परेशानी है तो अपनी जांच अवश्य करवाएं तथा चिकित्सकों के परामर्श अनुसार उपचार करवाएं।