प्रचार वाहन के माध्यम से कोरोना बचाव का दिया संदेश

बिलासपुर 7 जून,2021- वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कर्मचारियों ने प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया। प्रचार वाहन ने बामटा, बागी बनौला, नौग, घाघस, बैरी, बरमाणा, कैंची मोड नामक स्थानों पर सरकार द्वारा जारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की अनुपालना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया और लोगों को बताया कि कोरोना वायरस अभी खत्म नहीं हुआ है, कोरोना से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा जारी किए गए नियमों की अनुपालना से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है।
लोगों को प्रचार के माध्यम से बताया गया कि सही ढंग से मास्क पहने, यदि मास्क सही ढंग से नहीं पहना होगा तो उसका कोई फायदा नहीं है। लोगों के बीच उचित सामाजिक दूरी बनाकर रखें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, सैनेटाईजन का प्रयोग करें ताकि कोरोना वायरस के कोरोना वायरस फैलाने वाले किटाणुओं से बचा जा सके। उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि स्वयं सुरक्षित रहे तभी परिवार और समाज सुरक्षित रहेगा।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि खांसी, बुखार, जुखाम के लक्षण आने पर घबराएं नहीं अपितु नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र में जाकर अपना कोविड टैस्ट करवाएं। उन्होंने लोगों को कोविड टीकाकरण करवाने के लिए भी प्रेरित किया।