हरियाणा के सभी अग्निवीरों को पक्की नौकरी दी जाएगीः नायब सैनी
भाजपा मिशन मोड में और कांग्रेस कमिशन मोड में काम करती: नायब सैनी
चंडीगढ़, 29 सितंबर 2024
पानीपत में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि जनता जर्नादन 5 अक्टूबर को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होकर भाजपा सरकार का गठन कर देगी। उन्होंने कहा कि 8 अक्टूबर को ही कांग्रेस आईसीयू में चली जाएगी। श्री सैनी ने कहा कि लोगों का उत्साह और जोश से स्पष्ट हो गया है कि 8 अक्टूबर को पानीपत ग्रामीण से तीसरी बार खिलने जा रहा है। इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी महिपाल ढांडा, जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, महापौर अवनीत कौर, भूपेंद्र पांचाल, भाजपा नेता सुभाष सैनी, राजीव जैन, राम कुमार सैनी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे। नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस झूठ और लूट की राजनीति कर रही है और 8 अक्टूबर को कांग्रेस चंडीगढ़ में पीजीआई के आईसीयू में चली जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस से ओबीसी समाज के उत्थान और कल्याण की अपेक्षा नहीं की जा सकती, यह केवल भारत मां का लाल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर सकते हैं जिसने पिछड़े समाज के एक बेटे को हरियाणा के शीर्ष पद पर बैठा दिया है। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मजबूती से हरियाणा प्रदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है। भाजपा सरकार ने ओबीसी के लिए क्रीमी लेयर की व्यवस्था को 6 लाख रुपए से बढ़ाकर 8 लाख रुपए कर दी है। कांग्रेस हमेशा ओबीसी के अधिकारों का विरोध करती रही है वहीं ओबीसी समाज को अधिकार देने का काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी आयोग बनाकर ओबीसी समाज को संवैधानिक शक्तियां दीः मुख्यमंत्री सैनी
इतिहास में पहली घटना जब किसी राजनीतिक दल ने 2 बार घोषणा पत्र जारी किया होः नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली में बैठकर कांग्रेस द्वारा जो हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए झूठ का पत्र जारी किया गया है, उसे हरियाणा के लोगों ने सिरे से नकार दिया है जिसके कारण कांग्रेस को दूसरा पत्र जारी करना पड़ा। ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि किसी राजनीतिक दल ने 2 बार घोषणा पत्र जारी किया हो। हरियाणा की जनता कांग्रेस की गारंटी पर विश्वास नहीं करती, हरियाणा की जनता सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर विश्वास करती है। भाजपा ने संकल्प लिए है कि 8 अक्टूबर को तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद माताओं बहनों को प्रति माह लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपए दिए जाएंगे, 10 जिलों नई आइएमटी की स्थापना की जाएगी, आयुष्मान कार्ड के तहत मिलने वाले 5 लाख तक मुफ़्त इलाज की रकम को बढ़ाकर 10 लाख किया जाएगा। हरियाणा देश का पहला राज्य बन जहां सभी 24 फसलें एमएसपी पर खरीदी जाती हैं। तीसरी बार भाजपा सरकार बनने के बाद 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी दी जाएगी। 8 अक्टूबर के बाद शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख नए मकान बनाने का काम भी भाजपा सरकार करेगी। हर जिले में एक ओलिम्पिक खेल नर्सरी खोली जाएगी, 500 रुपए में गैस का सिलेंडर मुहैया करवाया जाएगा।
हरियाणा के सभी अग्निवीरों को पक्की नौकरी दी जाएगीः नायब सैनी
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने झूठ की फैक्ट्री लगा रखी है, कांग्रेस की झूठ की दुकान में अब समान खत्म हो चुका है। कांग्रेस ने हमेशा अग्निवीर योजना को लेकर जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम किया है। हरियाणा सरकार ने यह निर्णय किया है कि सभी अग्निवीरों को पक्की नौकरी दी जाएगी। हरियाणा की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा को हरियाणा से बाहर का रास्ता दिखाने जा रही है। हमने निर्णय किया कि 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के घरों पर 2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया जाएगा, जिसमें 60 हजार रुपये केंद्र सरकार और 50 हजार रुपये राज्य सरकार देगी, जिससे बिजली का बिल शून्य हो जाएगा। हमने उन लोगों को प्लॉट के कागज और कब्जा दिलवाया, जिन्हें पूर्ववर्ती सरकार ने सिर्फ कागजों में प्लॉट दिया था।
कांग्रेस के कमीशन मोड में काम करने का उदाहरण उनके प्रत्याशियों ने दियाः नायब सैनी