प्रधानमंत्री श्री मोदी की यात्रा से संबंधित दिए आवश्यक निर्देश— राज्यपाल श्री मिश्र ने राजभवन परिसर का सूक्ष्म जायजा लिया

जयपुर, 3 जनवरी 2024
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को देखते हुए राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने राजभवन परिसर का अनौपचारिक जायजा लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित सुरक्षा और आवश्यक तैयारियों के एक-एक पहलू के बारे में जानकारी लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं से संबंधित समीक्षा भी की। प्रधानमंत्री श्री मोदी के आगमन और उनके ठहरने से संबंधित सभी कार्य उन्होंने समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राजभवन परिसर का भ्रमण कर प्रधानमंत्री के दौरे से संबंधित कार्यों का विशेष रूप से जायजा लेते हुए तैयारियों को प्रभावी रूप में अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।