प्रशासन द्वारा तय दरों पर उपलब्ध होगी सिटी स्कैन सेवा : उपायुक्त प्रदीप कुमार

उपायुक्त ने की डायग्नोस्टिक लैब संचालकों के साथ बैठक, सिटी स्कैन दरों पर जताई सहमति
सिरसा, 07 मई,2021
कोरोना के चलते आमजन की स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जिला में सिटी स्कैन की दरों को लेकर उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को कैंप कार्यालय में शहर के डायग्नोस्टिक लैब संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में लैब संचालकों के साथ सिटी स्कैन की दरों को लेकर सहमति बन गई। इस पर प्रशासन की ओर से सीटी स्कैन के लिए दो हजार 200 रुपये रेट निर्धारित किया हैं।
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं में सिटी स्कैन एक महत्वपूर्ण सुविधा है। आमजन की सुविधा को देखते हुए प्रशासन की ओर से सिटी स्कैन के रेट निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि लैब संचालकों के साथ बनी सहमति पर जिला में सिटी स्कैन के लिए दो हजार 200 रूपये रेट निर्धारित किए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही सभी लैब संचालकों को यह हिदायत दी गई है कि वे कोविड-19 के तहत सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे। आमजन की सुविधा के लिए सभी लैब संचालकों को निर्धारित रेट की सूची चस्पा करें। कहीं पर भी निर्धारित रेट से अधिक वसूली की शिकायत मिलती है, तो संबंधित के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे बिना डॉक्टर की सलाह या परामर्श के सिटी स्कैन न करवाएं। इसके साथ ही उन्होंने आमजन से कोविड-19 नियमों की पालना करते हुए संक्रमण से अपना बचाव करें।
बैड के रेट भी किए निर्धारित :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार प्रशासन की ओर से निजी अस्पतालों में बैड के रेट भी निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन बैड के लिए छह हजार 800 रुपये, आईसीयू बैड (बिना वैंटीलेटर) के 10 हजार 400 रुपये तथा वैंटीलेटर सहित आईसीयू बैड के लिए 12 हजार रुपये का चार्ज निर्धारित किया गया है। रेटस की सूची सभी अस्पतालों में चस्पा की गई है, ताकि मरीज व उसके परिजनों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।
निजी एंबुलेंस की नई दरें निर्धारित :
उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा निजी एंबुलेंस संचालकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श करने के उपरांत एंबुलेंस के नई दरें निर्धारित की गई है। बेसिक लाइफ स्पोर्ट टाइप एंबुलेंस के लिए पहले 10 किलोमीटर तक 200 रुपये तथा 10 किलोमीटर के बाद 12 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे। इसके अलावा एडवांस लाइफ स्पोर्ट टाइप एंबुलेंस के लिए पहले 10 किलोमीटर तक 350 रुपये तथा 10 किलोमीटर के बाद 15 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से पैसे लिए जाएंगे।

Spread the love