प्रशासन ने अंजना को घर बनाने को प्रदान की भूमि, गृह निर्माण को भी 1.50 लाख स्वीकृत

news makahni
news makhani
उपायुक्त राघव शर्मा के प्रयासों से भूमिहीन परिवार को आबंटित हुई 10 कनाल भूमि
ऊना 22 जून,2021- बीपीएल व भूमिहीन परिवार से संबंधित ग्राम पंचायत चौआर निवासी अंजना देवी की मदद को जिला प्रशासन ऊना आगे आया है। उपायुक्त राघव शर्मा के प्रयासों से अंजना देवी को न सिर्फ घर बनाने के लिए भूमि आबंटित की गई, बल्कि मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को घर बनाने के लिए 1.50 लाख रुपए भी स्वीकृत किए गए हैं।
एसडीएम अंब मनेश कुमार यादव ने कहा कि ग्राम पंचायत चौआर निवासी परिवार के पास भूमि नहीं थी। मामला जिला प्रशासन के ध्यान में आया तो उपायुक्त राघव शर्मा ने परिवार की तुरंत मदद करने के निर्देश दिए। अब अंजना के परिवार को 10 कनाल भूमि जिला प्रशासन द्वारा आबंटित की गई है। जिसमें से 2.5 कनाल भूमि अंजना देवी व उसके दो बच्चों के नाम पर की गई है। उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में भी चल रहा था, जिसका फैसला जून माह में आया और फैसला आने के तुरंत बाद प्रशासन ने भूमिहीन परिवार की मदद के लिए कार्रवाई शुरु कर दी। कुछ दिनों में ही भूमिहीन अंजना देवी के परिवार को 10 कनाल भूमि आबंटित की गई, जिसमें से उसका व उसके बच्चों का हिस्सा 2.5 कनाल है।
मनेश कुमार यादव ने कहा कि भूमि आंबटन के बाद अंजना को गृह निर्माण के लिए भी आर्थिक मदद भी स्वीकृत कर दी गई है, ताकि वह अपने लिए घर का निर्माण कर सके। भूमि आबंटन के बाद घर बनाने को ग्रामीण विकास विभाग की मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत परिवार को 1.50 लाख रुपए की मदद स्वीकृत की गई है।
इस सहायता के लिए अंजना देवी व उनके परिवार ने प्रदेश सरकार व जिलाधीश ऊना राघव शर्मा का धन्यवाद किया है।
Spread the love