प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 बैड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया।

चंडीगढ़, 17 मई – मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने सोमवार को गुरुग्राम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से फरीदाबाद स्थित मेट्रो अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए अतिरिक्त 100 बेड की सुविधा और गुरुग्राम के पटौदी विधानसभा क्षेत्र के गांव भौड़ाकलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 50 बैड के कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ किया। इन सभी 150 बेड के साथ ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। भौड़ाकलां का कोविड केयर सेंटर गुरुग्राम जिला के ग्रामीण क्षेत्र का पहला सेंटर है।
इस अवसर पर फरीदाबाद में हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा , विधायक सीमा त्रिखा तथा मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव अजय गौड़ सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जबकि भौड़ाकलां में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने दोनों स्थानों पर उपस्थित लोगों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि भौड़ाकलां के स्वास्थ्य केन्द्र में 50 बेड का कोविड केयर सेंटर खुलने से भौड़ाकलां तथा आस पास के ग्रामीणों को लाभ होगा। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र में घर-घर स्क्रीनिंग की जा रही है। इस दौरान जो लोग ईलाज के लिए चिन्हित होंगे वे इन कोविड केन्द्रों में ईलाज करवा पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिन से कोविड की दूसरी लहर धीमी पड़ी है और हरियाणा में भी इस दौरान ढाई हजार से तीन हजार कोविड केस कम हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में कोविड के लगभग 95 हजार एक्टिव केस हैं जोकि पहले एक लाख 16 हजार हो गए थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले 10 दिन में प्रदेश में कोविड के मामलों में और कमी आएगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि विशेषज्ञों द्वारा कोविड की तीसरी लहर आने के बारे में संभावनाएं जताई जा रही हैं । अस्पतालों का विस्तार और कोविड केयर सेंटर स्थापित होने से मरीजों के लिए बेड तथा अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं सृजित होने से कोविड मरीजों को वर्तमान में भी लाभ होगा और अगर तीसरी लहर आती है तो उसमें भी ये सुविधाएं काम आएंगी।
उन्होंने कहा कि अब कोविड के मरीजों के लिए उपलब्ध बैड की संख्या 19 हजार से ज्यादा हो गई है।  जो पहले 17 हजार 500 थी।

Spread the love