प्रो राम कुमार ने हरोली में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन

प्रो राम कुमार ने हरोली में किया पेयजल योजना का भूमिपूजन
ऊना, 19 जून  2021   उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो राम कुमार ने आज हरोली के वार्ड नंबर 6 में विधिवत पूजा अर्चना कर लघु पेयजल योजना का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि इस योजना का निर्माण 7 लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।
प्रो राम कुमार ने बताया कि इस लघु पेयजल योजना का निर्माण शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा और इसके बनने से  हरोली के वार्ड नंबर 6 के निवासियों की वर्षों से चली आ रही पानी की समस्या समाप्त होगी और उन्हें सुचारू पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित होगी। उन्होंने बताया कि वार्ड नंबर छह के 50 परिवारों को इसका लाभ मिलेगा। प्रो. राम कुमार ने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार हर घर तक स्वच्छ जल उपलब्ध करवा रही है और इसके तहत ही इस पेयजल योजना का शिलान्यास किया गया। प्रो. रामकुमार ने कहा की हरोली विधानसभा क्षेत्र में हर सुविधा उपलब्ध करवाना हमेशा ही उनकी प्राथमिकता रही है ओर भविष्य में भी रहेगी। 
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रमा कुमारी, बीडीसी चेयरमैन रजनी, सतीश ठाकुर, काका राम, अश्वनी, पंकज सहित अन्य उपस्थित थे।
Spread the love