प्लेसमैंट कैंप में 23 उम्मीदवारों का मौके पर रोजगार के लिए चुनाव
जालंधर, 31 अगस्त:
जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो (डीबीईई) जालंधर ने आज अपने दफ्तर में प्लेसमैंट कैंप का आयोजन किया, जिसमें मौके पर ही रोजगार के लिए 23 उम्मीदवारों का चुनाव किया गया।
रोजगार उत्पति, कौशल विकास एवं प्रशिक्षण अधिकारी रंजीत कौर ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि प्लेसमैंट कैंप में क्यूएस कोर्प कंपनी ने पहुँच की और 42 उम्मीदवारों ने भाग लिया, जिनमें से 23 युवाओं को मौके पर ही रखा लिया गया।
रंजीत कौर ने कहा कि DBEE युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में वे अहम भूमिका निभा रहा है।उन्होंने कहा कि ब्यूरो की ओर से युवाओं को रोजगार दिलाने में मदद के लिए इस तरह के और कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने युवाओं को रोजगार के अधिक अवसरों के लिए जिला प्रशासकीय परिसर स्थित जिला रोजगार एवं कारोबार ब्यूरो से संपर्क करने को कहा। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए दफ्तर के हैल्पलाइन नं. 90569-20100 पर भी संपर्क किया जा सकता है।