जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज ऑनलाइन टेक्नो-डिजिटल उत्सव ’डिजी-फिएस्टा 2021’ का आयोजन किया गया

चंडीगढ़, 1 अगस्त  2021 विद्यार्थियों की प्रतिभा और बौद्धिक कौशल को निखारने के एक सही प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने के दृष्टिगत जे. सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद द्वारा आज ऑनलाइन टेक्नो-डिजिटल उत्सव ’डिजी-फिएस्टा 2021’ का आयोजन किया गया।
विश्वविद्यालय के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में देश भर के 10 राज्यों से 60 शैक्षणिक संस्थानों के 6,000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।
उन्होंने बताया कि फेस्टिवल का उद्घाटन केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पाक्र्स ऑफ इंडिया (एसटीपीआई) के महानिदेशक डॉ ओंकार राय द्वारा किया गया जबकि अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार ने की।
अपने संबोधन में डॉ ओंकार राय ने कहा कि देश को डिजिटल और तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए विद्यार्थियों को आगे आने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के दौरान देश के युवाओं ने उद्यमशीलता के लिए जो प्रयास किए वो सराहनीय हैं। उन्होंने भारत सरकार की डिजिटल पहल जैसे सुरक्षित बायोमेट्रिक सिस्टम, भीम ऐप, ई-मार्केट आदि से पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इस अवसर पर बोलते हुए कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से प्रतिभागियों को महामारी जैसे माहौल से निपटने और डिजिटल तौर तरीके सीखने का अवसर प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थियों के पास प्रतिभा और बौद्धिक कौशल है और वे डिजिटल दुनिया के भविष्य को आकार देने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान की सफलता की दिशा में विश्वविद्यालय नियमित रूप से डिजिटल कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और तकनीकी-डिजिटल उत्सव भी इसी कड़ी का हिस्सा है।

Spread the love