अम्बाला, 13 मई,2021 उपकृषि निदेशक गिरीश नागपाल ने बताया कि कोरोना माहामारी के बीच सरकार किसानो का भी पूरा ध्यान रखे हुए है। हरियाणा सरकार द्वारा कृषि लागत कम करने व मृदा स्वास्थ्य मनाये रखने के उद्देश्य से, खरीफ मौसम में फसल विविधीकरण कार्यक्रम के तहत ढैंचे का बीज 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इच्छुक किसान यह बीज हरियाणा बीज विकास निगम की सभी दुकानों से प्राप्त कर सकते हैं। बीज लेने के लिये किसान को आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड पहचान के तौर पर दिखाना होगा। किसानो को दिये जाने वाले बीज का 80 प्रतिशत अनुदान कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा दिया जायेगा तथा 20 प्रतिशत स्वंय किसान द्वारा दिया जायेगा। एक किसान अधिकतम 60 किलोग्राम बीज ले सकता है यानि एक किसान 5 एकड़ का बीज अनुदान पर प्राप्त कर सकता है। किसान द्वारा अपना मोबाईल नम्बर दिया जाना भी अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिये उपकृषि निदेशक अम्बाला, सम्बन्धित उपमंडल कृषि अधिकारी, सम्बन्धित खंड कृषि अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।
ढैंचा फसल को हरी खाद के रूप में लेने से जमीन के स्वास्थ्य में जैविक, रासायनिक तथा भौतिक सुधार होते हैं। जलधारण की क्षमता बढ़ती है। ढैंचा की पलटाई कर खेत में सड़ाने से नत्रजन, पोटास, गंधक, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जस्ता, तांबा, लोहा आदि तमाम प्रकार के पोषक तत्व प्राप्त होते हैं । ढैंचा फसल के बाद ली जाने वाली फसल का उत्पादन बढ़ जाता है। डीडीए ने कहा कि किसानो को इस लाभ लेना चाहिए। ढैंचा से जमीन की उर्वरा ताकत तो बढ़ती ही है, साथ ही जल संरक्षण और संर्वधन में भी फायदा मिलता है।
प्रत्येक रविवार को मैडिकल दुकाने, क्लीनिक, अस्पताल, लैब व ए.टी.एम. के अलावा सभी प्रकार की दुकाने रहेगीं बंद-एसडीएम डॉ. वैशाली शर्मा।