” बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित उभरते हुए भारत की आवश्यकता- ओलंपियाई खिलाड़ी श्री शक्ति सिंह”

” बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित उभरते हुए भारत की आवश्यकता- ओलंपियाई खिलाड़ी श्री शक्ति सिंह”

पटियाला ,30 अगस्त:

यहाँ चौरा स्थित 51 वीं बटालियन , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल में 29 अगस्त को प्रशिद्ध हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया । इस अवसर पर श्री बृज मोहन सिंह , कमाडेंट 51 वीं वाहिनी , भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल दवारा ख्यातनाम ओलंपियाड खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड विजेता श्री शक्ति सिंह , श्री सोवन सिंह नेगी , मुख्य प्रशिक्षक / कोच , नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स , पटियाला को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया गया । इस अवसर पर श्री बृज मोहन सिंह , कमांडेंट ने राष्ट्रीय खेल दिवस की पावन बेला पर सभी का हार्दिक अभिनन्दन और स्वागत करते हुए खिलाडियों को राष्ट्रीय खेल दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की । श्री सिंह ने इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि इस साल नेशनल स्पोर्टस की थीम एक समावेशी और स्वस्थ समाज के लिए खेल ( स्पोर्टस फॉर एन इंक्लूसिव एंड हेल्थी सोसाइटी ) रखी गयी है । उन्होंने उपस्थित महिलाओं , बच्चों और खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य विभिन्न खेलों के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना और स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रखना है । इस अवसर पर सर्वप्रथम बटालियन एडजुटेंट श्री सतविंदर सिंह , उप – कमाडेंट ने संबोधित करते हुए कहा कि खेल में अच्छे प्रदर्शन से आज भारत के खिलाडी देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं और इससे हमारे राष्ट्रीय गौरव में वृद्धि हो रही हैं । खेलों से हमारे अन्दर आपसी सद्भाव , अनुशासन , परस्पर सहयोग एवं प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है ।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 51 वीं वाहिनी खेल के क्षेत्र में सदैव उम्दा और बेहतरीन प्रदर्शन करती रही है और यहाँ विभिन्न खेलों यथा बैडमिंटन , लॉन टेनिस, फुटबाल , खो-खो, वॉलीबाल , कबड्डी , रस्सा कसी , क्रिकेट , हैण्ड बाल इत्यादि का आयोजन करवाया जाता रहा है और इसमें खिलाडी बढ़ – चढ़ कर प्रदर्शन करते रहे हैं । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बटालियन में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे महिलाओं और जवानों के लिए रस्साकसी , 100 मीटर रेस तथा केवल जवानों के लिए वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।  राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ख्यातनाम ओलंपियाड खिलाड़ी और अर्जुन अवार्ड विजेता श्री शक्ति सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत खेलों के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है और प्रतिभाओं के हुनर को तलाशने की जरूरत है । अर्जुन अवार्ड विजेता श्री शक्ति सिंह ने विशेषकर हिमवीर महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक महिला पूरे परिवार की विशेष धूरी होती है और माता – पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ ही उन्हें खेल खेलने के लिए अधिकाधिक प्रोत्साहित करें क्योंकि आज भारत लगातार खेल के क्षेत्र में प्रगति कर रहा है और खेलों के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं । कार्यक्रम के अंत में , अर्जुन अवार्ड विजेता श्री शक्ति सिंह को बटालियन कमाडेंट श्री बृज मोहन सिंह द्वारा एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बटालियन के विभिन्न अधिकारीगण , अधीनस्थ अधिकारीगण , जवान , हिमवीर महिलाएं , बच्चे मीडियाकर्मी और अन्य नागरिक मौजूद रहे ।

Spread the love