बच्चों को वितरित की जा रही जा रही सुरक्षा किट

यमुनानगर, 19 मई,2021 सुरक्षा चक्र बनेगा तभी कोरोना थमेगा। अपने आस पास में सुरक्षा का ऐसा चक्र केवल सावधानी से बनाया जा सकता है। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुखमिंदर सिंह ने बच्चों को बताया कि जब कोई सावधानी में ढिलाई बरतने लगता है कोरोना उसको अपनी चपेट में लेता है इसके लिए हमें सावधानी के तीन मूल मन्त्रों को हमेशा ध्यान रखें, मास्क पहने, हाथों को धोएं, समाजिक दुरी बनाएं और घरों से बाहर न निकलें। उन्होंने बताया कि बाल कल्याण परिषद बाल कल्याण समिति और ओपन शेल्टर होम की टीम लगातार स्लम बस्तियों में बच्चों को जागरूक कर रहे है और उन्हें सुरक्षा किटें उपलब्ध करवा रहे है।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष प्रीति जौहर और सदस्य रेनू रानी ने बच्चों को सुरक्षा किट के महत्व के बारे में बताया और साथ ही सुरक्षा किट का प्रयोग भी बताया स्लम के बच्चों को सुरक्षा किट दे कर उनका प्रयोग किस तरह से करना है ये भी उन्हें बताया जा रहा है। हाथों को किस तरह सही से धोना है किस तरह मास्क को सही से लगाना है ये सब उन्हें बताया जा रहा है उनके परिजनों को भी अपील की जा रही है कि बच्चों को इस कोरोना काल में सावधानी से रखने और उन्हें बाहर न निकलने दे।
बाल कल्याण समिति की चेयरपर्सन प्रीति जौहर ने बताया कि इस वक्त महामारी के दौर से सल्म बस्तियां प्रभावित हो सकती हैं इसलिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत ज्यादा है इसलिए यमुनानगर की विभिन्न बस्तियों का दौरा किया जा रहा है और उन्हें आवश्यक सुरक्षा किट मुहैया कराई जा रही है।

Spread the love