बाल कल्याण परिषद ने बच्चों को डिजिटल मंच से ऑनलाइन राज्यस्तरीय ग्रीष्मकालीन बाल शिविर-2021 का शुभारंभ कर दिया है

चरखी दादरी, 20 मई,2021  इसमें ऑनलाईन आयोजित की जा रही प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चें भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।
दादरी जिला के बाल कल्याण अधिकारी वजीर ङ्क्षसह दांगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो कांफ्रेंस के जरिए रोहतक मंडल के बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने ये आज ये निर्देेश दिए हैं। वे डिवीजन के सभी बाल कल्याण अधिकारियों, स्कूल संचालकों, अभिभावकों व प्रांतीय बाल कल्याण परिषद के सदस्यों से बातचीत कर रहे थे। रोहतक डिवीजन के बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक ने बताया कि इस प्रदेशस्तरीय कैंप का उद्घाटन राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव प्रवीण अत्री ने किया था। बच्चे अपनी सुविधा अनुसार घर बैठे हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की वेबसाइटचाइल्डवेलफेयरहरियाणा डॉट कॉम पर लिंक कर 6 जून तक जारी रहने वाले तीन सप्ताह के ग्रीष्मकालीन शिविर की प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
अनिल मलिक ने कांफ्रेंस में कहा कि इस ग्रीष्मकालीन शिविर में 36 तरह की विभिन्न गतिविधियां रखी गई हैं और हर प्र्रतिस्पर्धा को चार आयु वर्गों में आयोजित किया जाएगा। उदाहरण के तौर पर आयु वर्ग 3 से 5 वर्ष, 6 से 9 वर्ष, 10 से 14 वर्ष और 15 से 18 वर्ष के बच्चों में ये प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। बच्चे अपनी रुचि के अनुसार गायन, नृत्य, चित्रकला आदि विषय की प्रतियोगिता का फोटो या वीडियो बाल कल्याण परिषद की वेबसाईट पर अपलोड कर भागीदारी कर सकेंगे।
अनिल मलिक ने आंगनवाड़ी वर्कर्स, आशा वर्कर व नागरिकों से अपील की है कि अपने क्षेत्र के बच्चों को बाल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जागरूक करें। इस कार्य में पंजीकरण व वीडियो अपलोड करवाने के लिए गांव और शहर के सीएससी सैंटर का सहयोग लिया जा सकता है। वजीर सिंह दांगी ने बताया कि इस कांफ्रेंस में राजकीय, प्राइवेट तथा पब्लिक स्कूलों के प्रधानाचार्य, समाजसेवी, सामाजिक व बाल संस्थाओं के सदस्य, हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्यों ने भी भाग लिया।

Spread the love