बुधवार को जिला में 60 स्थानों पर लगेगी 18 प्लस को कोविड वैक्सीनः सीएमओ

ऊना 22 जून,2021- सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि जिला में 23 जून को 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लिए कुल 60 केंद्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। जिसके अंतर्गत अंब ब्लॉक में 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिनमें राधा स्वामी सतसंग भवन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिंतपूर्णी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मसाला महंता, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चरूडू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरकोट, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर, एचएससी ठठल, एचएससी चैआर, एचएससी नेहरी, एचएससी कटोहड खुर्द, एचएससी सलोई, एचएससी पोलियां पुराहितां में टीकाकरण किया जायेगा।
डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि हरोली ब्लॉक में 12 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीटन, जीपीएस पालकवाह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंजावर, जीपीएस खड्ड, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाथड़ी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद बढे़ड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठारबीत, सीएच हरोली, सीएचसी कुंगड़त, सीएचसी दुलैहड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोह, सीएचसी भदसाली आदि शामिल है।
सीएमओ ने कहा कि बसदेहड़ा ब्लॉक के अंतर्गत 14 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा, जिनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसदेहड़ा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद संतोषगढ़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देहलां, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसोली, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बसाल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलोला, बनगढ में एचएससी फतेहवाल, जीपी भटोली में एचएससी जखेड़ा, एचएससी कोटला कलां, एचएससी डंगोली (शिव मंदिर), एचएससी सनोली (गुरूद्वारा), एचएससी त्यूड़ी, एचएससी पनोह व एचएससी कुरियाला शामिल है।
उन्होंने बताया कि गगरेट ब्लॉक में 12 कोविड टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं जिसमें रावमापा अंबोटा, रावमापा भंजाल, रावमापा बढे़ड़ा राजपूतां, जीडीसी दौलतपुर चैक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाड़ी, एचडब्ल्यूसी गोंदपुर, एचडब्ल्यूसी भद्रकाली, एचडब्ल्यूसी मावा कोहलां, एचडब्ल्यूसी संघनेई, एचडब्ल्यूसी कोड़ी, एचडब्ल्यूसी ओईल व जीपी बडोह शामिल है।
सीएमओ ने कहा कि बंगाणा ब्लॉक में 9 स्थानों पर टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बंगाणा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोहारी टकोली, एचएससी बुढवार, एचएससी बौल, एचएससी तलाई, एचएससी सैली, एचएससी धनेत, एचएससी पिपलू व एचएससी तनोढ (जीएडी अम्बेहड़ा) पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त ऊना में टाउन हाल ऊना में कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाएगी।
Spread the love