50000 रूपये प्रति कर्जा माफ़ी को मंजूरी,कुल राशि 20.98 करोड़ रूपये
लुधियाना 27 अगस्त 2021 पंजाब कैबिनेट की तरफ से पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन (बैकफिंको)से कर्जा लेने वाले अनुसूचित जातियों,दिव्यांग,पिछड़ी श्रेणी व् आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों व् अल्पसंख्यको का 50000 प्रति कर्जा माफ़ी मंजूरी दी गई है जिसका मुहम्मद गुलाब (वाईस चेयरमैन पंजाब बैकवर्ड क्लासेस लैंड डेवेलपमेंट एंड फाइनेंस कॉर्पोरेशन ) ने स्वागत किया है। पत्रकारों को जानकारी देते हुए मुहम्मद गुलाब ने कहा कि राज्य सरकार के इस ऐलान से 4702 कर्जदारों को लाभ प्राप्त होगा जिसकी कुल राशि 20.98 करोड़ रूपये है। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि पिछड़ी श्रेणियों व् अल्पसंख्यक वर्गों का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए बैकफिंको सामान्य से कम व्याज दर से उनको स्वै-रोजगार के लिए कर्जा मुहैया करवाती है तांकि उनका जीवन स्तर बेहतर हो सके और समाज में अपनी पहचान बना सके। परन्तु कोविड वायरस के चलते उनको रोजगार में घाटा पड़ा है और कई कर्जदारों को मौत भी हुई है जिसके चलते उनको राहत देने के लिए राज्य सरकार मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के सामने कर्जा माफ़ी का प्रस्ताव रखा गया था जिसको पंजाब कैबिनेट ने गंभीरता से लेते हुए पारित किया। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि कैप्टन सरकार ने आज यह सिद्व किया है कि वह हर वर्ग के दुःख सुख में साथ खड़ी है और उनकी परेशानियों का अहसास है जिसे उन्होंने मह्सूस किया है और कर्जाधारियों के कर्जे को माफ़ किया और कर्जे की राशि का भार राज्य सरकार खुद वहन करेगी। मुहम्मद गुलाब ने कहा कि राज्य सरकार ने जो दायित्त्व उनको सौंपा है वह पूरी तनदेही के साथ उनका निर्वाह करते रहेंगे और भविष्य में भी पिछड़ी श्रेणियों व् अल्पसंख्यक वर्गों के उत्थान व् विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे।