प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी और स्थाई आमंत्रित सदस्यों ,विशेष आमंत्रित सदस्यों के नाम किए घोषित
चंडीगढ़, 21 अगस्त 2021 भारतीय जनता पार्टी के अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने शनिवार को मोर्चे की प्रदेश कार्यकारिणी में विस्तार करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, जिला प्रभारी, स्थाई आमंत्रित सदस्यों और विशेष आमंत्रित सदस्यों के नामों की घोषणा की । प्रदेशाध्यक्ष पंवार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए मोर्चे में विस्तार की जानकारी दी । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए काम कर रही है ।गरीब एवं जनकल्याण के कामों का ही परिणाम है कि भाजपा का संगठन अब समाज के वंचित और पिछड़े तबकों में भी उतना ही मजबूत हो रहा है जितना अन्य तबकों में ।
प्रदेशाध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े समेत सभी वरिष्ठ जनों से विचार विमर्श करने के बाद मोर्चे में विस्तार किया गया है । सांसद रतन लाल कटारिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजपा एस0सी0 मोर्चा राम अवतार बालमीकि, प्रदेश प्रभारी एस0सी0 मोर्चा सुनीता दुग्गल, हरियाणा सरकार में मंत्री बनवारी लाल, विधायक जगदीष नैयर, विधायक विष्मबर बाल्मीकि, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, विधायक लक्ष्मण नापा, पूर्व मंत्री कृश्ण कुमार बेदी, बन्तो कटारिया, पूर्व विधायक एवं प्रदेष सचिव रविन्द्र बलिमाला,अरूण भान, महाबीर इन्जिनियर और मांगे राम पंजेल को स्थाई आमंत्रित सदस्यों के नाते प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किया गया ।
उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि स्थाई आमंत्रित सदस्यों के साथ 31 विशेष आमंत्रित सदस्य और एक सौ ग्यारह सद्स्यों के नामों की घोषणा की गई है । उन्होंने कहा कि इन सदस्यों के साथ तीन जिलों पानीपत, जींद और महेंद्रगढ़ के जिलों के प्रभारियों के नाते भी बदलाव करते हुए मोर्चे ने जींद जिले के प्रभारी की जिम्मेदारी रामपाल पाली कुरुक्षेत्र, पानीपत के लिए मीना नरवाल सोनीपत और महेंद्रगढ़ के लिए नरिंदर पीपल रेवाड़ी को दी है