चंडीगढ़ 21 जून 2021 सातवें “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर आज पूरे विश्व में जगह-जगह पर आयोजन करके योग दिवस मनाया जा रहा है । इसी कड़ी में चंडीगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा सेक्ट 33 स्थित प्रदेश कार्यालय “कमलम” में योग दिवस का आयोजन किया गया ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश प्रवक्ता कैलाश चंद जैन ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस” के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदबोधन तथा आयुष मंत्री किरण रिजिजू के भाषण को सुना। तत्पश्चात योगा प्रोटोकॉल के तहत योगाचार्य ने योगासन करवाए। कार्यालय प्रांगण में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने योग किया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण सूद ने योग के महत्व के बारे में बताया व कहा कि योग को हमें अपने जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए। योग से इम्युनिटी बढ़ती है तथा शरीर स्वस्थ रहता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के इस दौर में योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है यह साबित हो चुका है कि जो लोग योगा करते हैं उनको बीमारी से जल्द निजात मिली है। अतः हम सबको योग करना चाहिए और इसे अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बना लेना चाहिए।
इस अवसर पर पार्टी प्रदेश कार्यालय “कमलम” में भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य पूर्व अध्यक्ष संजय टंडन, महामंत्री चंद्रशेखर, रामवीर भट्टी, उपाध्यक्ष रामलाल, मेयर रविकांत शर्मा, जिला अध्यक्ष जितेंद्र मल्होत्रा, रविन्द्र पठानिया, राजेंद्र शर्मा, मनीष भसीन, डॉ नरेश पंचाल के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों जिला पदाधिकारियों में अन्य कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लेकर योग किया ।