भाजपा के मोर्चों और जिलों के प्रभारियों के साथ पहली वर्चुअल बैठक
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और हरियाणा की प्रभारी सांसद अन्नपूर्णा ने पदाधिकारियों को दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़, 15 मई 2021
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त पदाधिकारियों, जिला प्रभारियो, मोर्चों के अध्यक्ष, मोर्चों के प्रभारियों, जिलों के अध्यक्ष एवं प्रदेश कोविड आपदा प्रबंधन समिति की एक वर्चुअल बैठक शनिवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में विशेष रूप से भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह और राष्ट्रीय उपाध्यक्षा एवं हरियाणा की सह प्रभारी सांसद अन्नपूर्णा देवी भी जुड़े और नवनियुक्त पदाधिकारियों का मार्गदर्शन किया।
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने में इस टोली की अहम भूमिका होती है, इसलिए आप सबके कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी है और आज महामारी के इस समय मे ये जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हरियाणा की टीम जिस तरह इस त्रासदी भरे समय मे जनता का हर प्रकार से सहयोग व सहायता कर रही है उसके लिए प्रशंसा की पात्र है । आप सब कार्यकर्ताओं ने पार्टी के ध्येय सेवा ही संगठन को चरितार्थ कर दिखाया है।
सांसद एवं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्षा अन्नपूर्णा देवी ने पदाधिकारियों से बात करते हुए कहा कि सरकार और संगठन ने इस आपदा काल को एक चुनौती के रूप में स्वीकार किया है । संगठन का प्रत्येक कार्यकर्ता सरकार के साथ मिलकर इस महामारी को रोकने और खत्म करने के प्रत्येक काम में अग्रणी भूमिका निभा रहा है । कोविड के प्रति जन जागरण, मास्क वितरण, प्लाज्मा डोनेशन, सैनिटाइजर वितरण, जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और दवा भेजना जैसे अनेक जनसेवा के कामों में भाजपा का कार्यकर्ता लगा हुआ है । उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने दायित्व को निष्ठा से निभाने और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आप सबको पार्टी संगठन में बहुत अहम जिम्मेदारी सौपी है । आप सबके माध्यम से ही पार्टी जिलों में मजबूती से अपने काम के विस्तार देगी और अपने महान उद्देश्य सत्ता के माध्यम से जनसेवा करते हुए सरकार की योजनाओं को समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाएगी । उन्होंने कहा कि जिलों के प्रभारी संगठन के सभी कार्यक्रमों को जिलों में बूथ स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं । इसलिए वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए पार्टी द्वारा चलाये जा रहे सभी राहत के कार्यक्रमों में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते हुए जनसेवा के काम मे जुट जाएं ।
प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने किसान सम्मान निधि की आठवीं क़िस्त जारी करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसान सम्मान निधि की आठवीं क़िस्त के रूप में देश के प्रधानमंत्री ने 19 हजार करोड़ की राशि देशभर में और 356 करोड़ केवल हरियाणा के 17 लाख से अधिक किसानों के खाते में सीधे पहुंचाने पर हरियाणा भाजपा की तरफ से उनका बहुत बहुत आभार । उन्होंने कहा कि भाजपा देश मे किसानों की आमदनी को दो गुना करने की दिशा में आगे बढ़ रही है जिसका एक उदाहरण गेहूं की फसल की पिछले साल की अपेक्षा दस प्रतिशत अधिक खरीद करते हुए केंद्र सरकार ने हरियाणा के किसानों के लिए 9 हजार करोड़ सीधे उनके खाते में डालने का काम किया है । इसके साथ ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कोविड महामारी के साथ फैल रहे ब्लैक फंगस नामक बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा दवाइयों की खरीद करने और प्रदेश में पानीपत, हिसार आदि शहरों में नए अस्पतालों के बनाने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का भी आभार प्रकट किया ।
इस अवसर पर बैठक में वर्चुअल माध्यम से हरियाणा भाजपा के संगठन महामंत्री रविन्द्र राजू, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ग्रोवर, सांसद सुनीता दुग्गल, सांसद रामचंद्र जांगड़ा, सांसद संजय भाटिया, हरको चेयरमैन अरविंद यादव, चेयरमैन मुकेश गौड़, चेयरमैन धूमन सिंह किरमच, जगदीश चौपड़ा, विधायक घनश्याम अरोड़ा, प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, विधायक मोहनलाल कौशिक,डॉ पवन सैनी, पूर्व प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सुखबिंद्र मांढी, महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष सुमित्रा चौहान, युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल राणा, अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण लाल पंवार, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, प्रदेश प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा, मनीष यादव, प्रदेश मंत्री समय सिंह भाटी और मनीष मित्तल समेत दर्जनों कार्यकर्ता जुड़े थे ।