धनखड़ ने कहा :- भाजपा दुनिया का सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक पार्टी, अन्तोदय की अवधारणा संगठन का आधार
चंडीगढ़, 21 जून 2021
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा कर दी है l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पिछले महीने ही संगठन के पदाधिकारियों की भी घोषणा की थी l भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने संगठन में प्रत्येक वर्ग के कार्यकर्ताओं को स्थान दिया है l जहाँ संगठन में युवा और नए चेहरों को स्थान दिया गया, वही पुराने और अनुभवी कार्यकर्ताओं को भी तरजीह दी गई l धनखड़ ने भौगोलिक और राजनीतिक दोनों स्तरों पर हरियाणा के प्रत्येक कोने से कार्यकर्ताओं को संगठन में स्थान देकर अपनी दूरदृष्टि और संगठन कुशलता का परिचय दिया है l संगठन में सामाजिक समरसता के पक्ष और वंचित वर्ग के प्रतिनिधित्व को देखा जाए तो पता लगता है कि भाजपा एक सर्व स्पर्शी सिद्धांत पर काम कर रही है l प्रदेश कार्यसमिति में महिलाओं को भी पर्याप्त स्थान देकर धनखड़ ने महिला सशक्तिकरण को लेकर काम किया है l महिलाओं का राजनीति में प्रतिनिधित्व बढ़े इसके लिए भाजपा दूसरे राजनीतिक दलों से कही आगे है l जब से ओमप्रकाश धनखड़ ने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष के नाते कमान सम्भाली है, तभी से प्रदेशाध्यक्ष का पूरा ध्यान संगठन को मजबूत करने के कामों में लगा है l प्रदेशाध्यक्ष की कार्यकुशलता का ही परिणाम है कि संगठन के विस्तार के साथ साथ कोरोना महामारी में लोगों की सहायता के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रखा l महामारी के विकट समय में नकारात्मकता से अपने कार्यकर्ताओं को दूर रखते हुए सदैव जनसेवा के लिए प्रेरित करते रहे l सामाजिक और रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से संगठन से लोगों को जोड़ने और प्रत्येक कार्यकर्त्ता की संगठन के कामों में भूमिका तय करने में प्रदेशाध्यक्ष माहिर है l
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा राजनीतिक संगठन है जो सेवा ही संगठन के सिद्धांत पर काम करता है l देश में अंतिम व्यक्ति के कल्याण की चिंता करने की प्रेरणा भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को देती है l उन्होंने कहा कि भाजपा किसी एक परिवार की पार्टी नहीं है, बल्कि ये एक ऐसा परिवार है जिसे समाज के प्रत्येक वर्ग के लोग अपना मानते है l भाजपा का कार्यकर्त्ता संगठन की आत्मा है l जिसके बलबूते आज हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक संगठन के नाते जाने जाते है l उन्होंने कहा कि हरियाणा में संगठन के विस्तार में समाज के प्रत्येक वर्ग के प्रतिनिधित्व के साथ नए लोगों और युवाओं को पार्टी से जोड़कर उत्साह के साथ आगे बढ़ने का संकल्प लिया है l भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रत्येक व्यक्ति के मन की पार्टी बने इसके लिए हम सब कार्यकर्त्ता अपनी पूर्ण क्षमता से काम करेंगे l