पंचकूला, 10 मई,2021
पिछले 1 साल में दुनिया के हर कार्य क्षेत्र में महिलाएं आगे आकर भूमिका निभा रही है हर मोर्चे पर जिम्मेवारी संभाल रही हैं दुनिया में जितने भी अविष्कार हुए हैं उनमें किसी न किसी महिला का नेतृत्व रहा है !
बंन्तो कटारिया ने बताया कि कोरोना महामारी के काल में भी एक और जहां भारतीय महिलाएं लड़ाकू पायलट की भूमिका निभा रही हैं वहीं पर अपने अदम्य साहस के दम पर वे कोरोना महामारी के खात्मे के लिए दिन-रात कार्य कर रही हैं !
बंन्तो कटारिया ने भारतीय सेना का धन्यवाद तथा महिला सैनिकों को बधाई देते हुए बताया कि हाल ही में बेंगलुरु में 83 महीना सैनिकों के पहले बैच को भारतीय सेना में शामिल किया है जिससे देश में महिलाओं का सम्मान और बड़ा है जिस तरह से देश में कोरोना महामारी फैल रही है उसे रोकने के लिए देश में तीन तरह की वैक्सीन लगाई जा रही है कोवैक्सीन, कोशील्ड, स्पूतनिक तीनों ही वैक्सीन सुरक्षा कवच के रूप में कार्य कर रही हैं और देश में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है !
बंन्तो कटारिया ने माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व मे वैक्सिन, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी को पूरा किया जा रहा है तथा हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन प्लांट लगा दिए गए हैं जिन से प्राप्त मात्रा में मरीजों को ऑक्सीजन मिल रही है, बंन्तो कटारिया ने बताया देश की जनता के सहयोग अपने कोरोनावरियर्स के अदम्य साहस है मोदी जी के नेतृत्व में कोरोना महामारी पर हम शीघ्र ही काबू पाने में कामयाब होंगे
बंन्तो कटारिया ने बताया की वह स्वयं भी एक महिला है और अपने परिवार, पार्टी,व सरकार के कार्यो में आगे आकर सारे कार्य स्वयं कर रही हैं, विश्व में नारी शक्ति अपनी सफलता का परचम लहरा रही है।