मंडी, 17 मई , 2021 । मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर 18 मई को राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार मंडी में 200 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की क्षमता के नवनिर्मित मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 18 मई मंगलवार को सायं 3 बजे मंडी पहुंचेंगे।
बता दें, ये अस्पताल रिकॉर्ड 2 हफ्ते की अल्प अवधि में तैयार किया गया है।
मुख्यमंत्री ने ज़िला में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए लोगों की सुविधा के लिए इस अस्थाई अस्पताल के निर्माण के निर्देश दिए थे। अस्पताल का काम 4 मई को शुरू हुआ था जो अब बनकर तैयार हो चुका है।
मुख्यमंत्री अस्पताल के लोकार्पण के उपरान्त मंडी ज़िला में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए
सर्किट हाऊस मंडी में ज़िला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस मंडी में होगा।
उनका19 मई को सुबह साढ़े 9 बजे कांगड़ा ज़िला के दौरे के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम है।