मंत्री डंग ने की ऑक्सीजन, इंजेक्शन वैक्सीनेशन उपलब्धता की समीक्षा
भोपाल : बुधवार, मई 5, 2021
पर्यावरण, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री एवं खरगोन जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री हरदीपसिंह डंग ने बुधवार को खरगोन में कोविड-19 की व्यवस्थाओं की प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह के सदस्यों के साथ समीक्षा बैठक की।
मंत्री डंग ने बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं की सिलसिलेवार समीक्षा कार आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। मंत्री श्री डंग ने ऑक्सीजन एवं इंजेक्शन उपलब्धता सहित वैक्सीनेशन को लेकर की जा रही तैयारी और उपलब्धता पर भी बैठक में विस्तृत चर्चा की। क्षेत्रीय सांसद गजेंद्र पटेल, विधायक रवि जोशी, सचिन यादव, =झूमा सोलंकी, केदार और सचिन बिरला भी उपस्थित थे।
मंडल अध्यक्ष आलीवाल को श्रद्धांजलि
पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग ने आज खरगोन में भारतीय जनता पार्टी के मंडल के अध्यक्ष राकेश आलीवाल के निवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। श्री डंग ने शोक संतप्त परिजनों को भी ढांढस बंधाया। इसके बाद मंत्री डंग ने स्वयंसेवी संस्था द्वारा की जा रही कोविड-19 के दौरान महत्वपूर्ण भोजन सेवा का भी अवलोकन किया और इस कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर सांसद गजेंद्र पटेल सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं जन-प्रतिनिधि भी साथ थे।