सर्वे में बीमार मिले 377 लोगों में 14 मिले संक्रमित:

RAJESH JOGPAL

तुरंत किए जाएं बडे़ स्तर पर प्रबंध
चरखी दादरी, 11 मई,2021 उपायुक्त राजेश जोगपाल ने कहा है कि जिला के प्रत्येक अधिकारी और कर्मचारी का लोगों को समय पर इलाज उपलब्ध करवाने पर ही फोकस होना चाहिए। आने वाली स्थिति को ध्यान में रखते हुए तुरंत प्रबंध किए जाएं और मरीजों को अलग रखने की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाए।
उपायुक्त देर रात वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जिला के अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन को अतिरिक्त एवं बड़े स्तर पर प्रबंध करने की आवश्यकता है। जिला के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का फोकस अब केवल मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध करवाने पर होना चाहिए। पॉजिटिव आ रहे लोगों को अलग रखने की व्यवस्था की जाए। जिला के बड़े गांवों में किसी स्कूल या चौपाल जैसे सार्वजनिक स्थान पर आइसोलेशन की व्यवस्था की जाए और आसपास के संक्रमित लोगों को वहां पर रखें। ऐसे स्थानों पर संक्रमित लोगों की देखभाल और सुविधा का भी ध्यान रखा जाए। उपलब्ध जन सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ही स्कूल एवं चौपाल आदि में मरीजों को रखा जाए।
उन्होंने कहा कि जिला को विभिन्न जोन में बांटकर प्रबंध करने पर भी विचार किया जा रहा है ताकि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग करके जरूरतमंदों को समय पर मदद पहुंचाई जा सके। जिस क्षेत्र में कोरोना के अधिक केस आ रहे हैं, उनको तुरंत कैंटोनमेंट जोन घोषित करवाया जाए और सुनिश्चित किया जाए कि वहां से कोई भी व्यक्ति बाहर ना आए। उपायुक्त ने सिविल सर्जन डा सुदर्शन पवार को निर्देश दिए कि गांव के अनुसार आइसोलेशन में रह रहे लोगों सहित अन्य मरीजों का डाटा उपलब्ध करवाएं और संबंधित एसडीएम उस डाटा के अनुसार ही अपने अपने क्षेत्र में व्यवस्था करें।
वीडियो कांफ्रेंस में एसडीएम डॉ विरेंद्र सिंह व शंभू राठी, नगराधीश अमित मान, सिविल सर्जन डा सुदर्शन पवार, आईएमए के जिला प्रधान डॉ दीपक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी जयप्रकाश सभ्रवाल और खंड शिक्षा अधिकारी जलधीर सिंह आदि मौजूद रहे

Spread the love