स्पीकर राणा के पी सिंह ने महान राजपूत योद्धा और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती पर भेंट किया सत्कार
नंगल 09 मई,2021 देश प्रेम का भरपूर जजबा रखते हुए देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले, मातृ भूमि की सेवा रचाने वाले राजपूत योद्धा और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप की 481वीं जयंती पर आज हम उनको सत्कार भेंट करते हैं। इन बातों का उल्लेख पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणा के पी सिंह ने आज महाराणा प्रताप जी की 481वीं जयंती के मौके पर उनको श्रद्धांजलि भेंट करने के समय किया। उन्होंने कहा कि एशिया के महान सपूत के तौर पर जाने जाते महाराणा प्रताप में देश प्रेम की असीम जज्बा था और देश पर मर मिटने के लिए सदा तत्पर रहते थे। मैं आज उनके जन्म दिन पर बधाई देता हूं। राणा के पी सिंह ने देश की आजादी में विश्वास रखने वालों की अगुवाई करने वाले महाराणा प्रताप में मातृ भूमि से प्यार की भावना बेमिसाल थी। उन्होंने हमेशा ही भारत माता की सेवा को तरजीह दी। राणा के पी सिंह ने कहा कि महान राजपूत योद्धा और मेवाड़ के राजा महाराणा प्रताप में दुनिया के सब से ताकतवर सम्राट अकबर से टकराने का फैसला एक ऐतिहासिक कदम था। उन्होंने कभी भी आत्म सम्मान से समझौता नहीं किया। उनमें देश के लिए मर मिटने की तमन्ना था। राणा के पी सिंह ने कहा कि महारणा प्रताप में मातृ भूमि से प्यार का पाठ और मर मिटने का संकल्प कूट-कूट कर भरा था। इस अवसर पर राणा के पी सिंह ने आज मातृ भूमि के रक्षक, त्याग, बलिदान और स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप जी के जयंती पर श्रद्धा के फूल अर्पित किए और उनकी राष्ट्र के प्रति महान देन को याद किया। इस अवसर पर डा. गुरिन्द्र पाल सिंह बिल्ला वाईस चेयरमैन बी सी कमीशन पंजाब, हरबंस लाल मेंहदली चेयरमैन मार्कीट कमेटी श्री आनंदपुर साहिब, एडवोकेट राणा विश्वपाल सिंह आदि भी उपस्थित थे।