मानसिक तनाव से मुक्ति दिलाएगी ष्राज्य बाल कल्याण परिषद का साथ दोस्ती का हाथ, फ ोन से बात परियोजना:प्रवीण अत्री

बोले घर बैठे बच्चे फ ोन पर ले सकते हैं परामर्श
प्रदेशभर में परिषद चला रही बाल सलाह व परामर्श केंद्र
नोडल अधिकारी के रूप में परियोजना की जिम्मेदारी मंडल बाल कल्याण अधिकारी अनिल मलिक को सौंपी।
अम्बाला, 29 मई 2021
कोरोना महामारी के दौर में जहाँ मौत की रफ्तार बढ़ी है तो जिंदगी की रफ्तार थम गई है और लोग व बच्चे घरों की दहलीज को लक्ष्मण रेखा बना अपना और अपने परिवार का कोरोना से बचाव कर रहे हैं लेकिन इन सब के बीच घरों में रहने को मजबूर बच्चों पर कहीं न कहीं मानसिक रूप से इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जोकि भविष्य में बड़ी समस्या बन सकता है। इसी को देखते हुए हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद ने प्रदेश भर में महत्वकांक्षी परियोजना बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्र के अंतर्गत राज्य बाल कल्याण परिषद का साथ दोस्ती का हाथ, फ ोन से बात परियोजना शुरू की है।
हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के महासचिव प्रवीण अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत राज्य भर के बच्चों, अभिभावको, शिक्षकों के साथ-साथ आम जनमानस को चाहे कोरोना महामारी के वर्तमान हालात हो या फिर जीवन के उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सामाजिक, भावनात्मक, निजी जीवन शिक्षा से जुड़ी, पियर ग्रूप के संबंधों बारे, घरेलू एवं आस-पास के वातावरण संबंधी, परवरिश के तौर-तरीकों के संदर्भ में जहां खुद से असहजता महसूस की जा रही हैं। बच्चों की मन की जिज्ञासा के समाधान हेतु या तो वह समाधान के हल के लिए साहस नहीं जुटा पा रहे हैं या कहीं ना कहीं अभिभावक उन्हें सही समय रहते हुए उनकी समस्या का समाधान करने में असहज महसूस करते हैं। ऐसी सभी समस्याओं के बेहतर मनोवैज्ञानिक निदान हेतु राज्य बाल कल्याण परिषद के मानद महासचिव प्रवीण अत्री ने प्रदेश के सभी मंडल बाल कल्याण अधिकारियों व जिला बाल कल्याण अधिकारियों की ऑनलाइन मीटिंग लेकर सभी से इस योजना को लेकर सुझाव मांगे व उस उपरांत मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी रोहतक एवं राज्य नोडल अधिकारी बाल सलाह परामर्श व कल्याण केंद्र परियोजना अनिल मलिक से विस्तृत चर्चा उपरांत राज्य भर के लोगों को घर बैठे मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं का लाभ देने हेतु राज्य स्तरीय परियोजना राज्य बाल कल्याण परिषद का साथ दोस्ती का हाथ, फ ोन से बात को हरी झंडी दी तथा तुरंत प्रभाव से लोगों की सुखद, सकारात्मक, प्रेरणादायी, मनोवैज्ञानिक ऊर्जा व आत्म प्रेरणा बढ़ाने के लिए परियोजना की शुरुआत करते हुए राज्य भर के लोगों को घर बैठे एक फ ोन से जुड़ कर लाभान्वित करने हेतु मंडलीय बाल कल्याण अधिकारी, अनिल मलिक का मोबाइल नंबर 09416108132 राज्य भर के लोगों के लिए उद्घघोषित करते हुए अपील की कि हमें स्वयं की मदद तो करनी ही है।
समस्त राज्य के लोगों की आपसी सहयोग, बेहतर सामंजस्य स्थापित करके मदद के मनौभाव से 09416108132 मोबाइल नंबर का ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रचार-प्रसार करें ताकि समय रहते कोई भी व्यक्ति मनोवैज्ञानिक समस्या के समाधान हेतु बेहतर परामर्श हासिल कर सके। मंडलीय अधिकारी अनिल मलिक ने उक्त परियोजना की घोषणा अवसर पर इस बात के लिए महासचिव प्रवीण अत्री का धन्यवाद किया कि उनका दृष्टिकोण राज्य भर के बच्चों के बेहतर उत्थान और मनोवैज्ञानिक सशक्तिकरण पैदा करने के लिए अति सराहनीय है। उन्होंने बताया कि आज कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन, क्वॉरेंटाइन, होम आइसोलेशन कि वजह से लोग कहीं ना कहीं बंदिश सी महसूस कर रहे हैं और कहीं ना कहीं निजी और रिश्ते नातों में अजीज लोगों के बिछडऩे से आघात भी पहुंचा है। स्वास्थ्य के प्रति चिंतित भी है जबकि आम नागरिक की सुरक्षा व संक्रमण से बचाव हेतु यह बंदिशे जरूरी है। लेकिन इन हालात में जब स्कूलों के साथ-साथ सभी शैक्षणिक संस्थाएं बंद हैं। आवागमन थम सा गया है। ऐसे ही कारणों से लोगों की मानसिकता नकारात्मक हो रही है। अवसाद, तनाव, चिंता, बेचैनी, व्याकुलता, उदासी, हताशा, निराशा बढ़ रही है। ऐसे में सकारात्मक मनोवैज्ञानिक ऊर्जा का प्रसार जरूरी ेहै। ऐसी मनोस्थिति की हालात में सकारात्मकता बढ़ाने हेतु निरंतर मनोवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं की जरूरत है जो निरंतर लाभ पहुंचाती रहे। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के माध्यम से प्रदेश के सभी लोग व बच्चे निशुल्क परामर्श व चर्चा कर सकेंगे। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद महामारी के समय लगातार बच्चों के कल्याण व लोगों के सहयोग के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
जिला बाल कल्याण परिषद् अधिकारी शिवानी सूद ने बताया कि जिला अम्बाला में अभी तक 5 बाल सलाह परामर्श व कल्याण केन्द्र शुरू हो चूके हैं। घर बैठे मनौवैज्ञानिक परामर्श सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। घर बैठे एक फोन से जुडक़र इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Spread the love